WTC पॉइंट्स टेबल में इस कमजोर टीम ने लगाई छलांग, भारत के साथ फाइनल खेलना लगभग तय!

Published - 24 Sep 2024, 10:30 AM

WTC 2023-25 Points Table में इस कमजोर टीम ने लगाई छलांग, भारत के साथ फाइनल खेलना लगभग तय!

WTC 2023-25 ​​​​Points Table: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत लिया है। इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन 2025 की पॉइंट्स टेबल में भारत की स्थिति मजबूत हो गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम फिलहाल 10 मैचों में 7 जीत के बाद 71.67 पॉइंट्स पर्सेंटेज के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है।

एक तरह से भारत पहले स्थान पर है। वहीं, एक कमजोर टीम ने पॉइंट्स टेबल (WTC 2023-25 ​​​​Points Table) में लंबी छलांग लगाई है, जिससे उसके फाइनल खेलने की संभावना बढ़ गई है। कौन है ये टीम, आइए आपको बताते हैं

WTC 2023-25 Points Table में इस टीम ने लगाई छलांग

बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है और टेस्ट सीरीज खेल रही है। गॉल में खेले गए इस सीरीज के पहले ही मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है। श्रीलंका ने यह मैच 53 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (​WTC 2023-25 Points Table) का भी हिस्सा है। तो वहीं श्रीलंका की जीत के बाद टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में बड़े बदलाव हुए हैं।

श्रीलंका तीसरे नंबर पर पहुंची

इस जीत के बाद अब श्रीलंका टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल ( ​​WTC 2023-25 Points Table) में न्यूजीलैंड से आगे निकल गई है। श्रीलंका अब न्यूजीलैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। श्रीलंका ने 8 मैच खेले हैं और 4 मैच जीते हैं और 4 मैच हारे हैं। अतः उनका औसत प्रतिशत 50 है। साथ ही न्यूजीलैंड अब चौथे स्थान पर खिसक गया है। न्यूजीलैंड ने 7 मैचों में 3 मैच जीते हैं और 4 मैच हारे हैं।

इसलिए, वे अब 42.86 के औसत प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने ​(WTC 2023-25 ​​Points Table )अंक तालिका में क्रमश: पहला और दूसरा स्थान पर है। भारतीय टीम ने 10 में से 7 मैच जीते हैं. साथ ही भारत का औसत जीत प्रतिशत 71.67 है। दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया ने 12 में से 8 मैच औसत प्रतिशत के साथ जीते हैं यह 62.50 है।

श्रीलंका फाइनल खेलती दिखाई दे सकती

श्रीलंका की कीवी टीम पर जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ( ​WTC 2023-25 Points Table )में जगह बनाने की दौड़ बढ़ गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सभी टीमों की आखिरी कुछ सीरीज बाकी हैं। तो ऐसी पूरी संभावना है की श्रीलंका फाइनल खेलती दिखाई दे ।

फिलहाल भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज भी चल रही है और दूसरी तरफ श्रीलंका न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज भी चल रही है, इसलिए बाद में फिर से अंक तालिका में बड़े बदलाव हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें : भारत से गद्दारी कर ये भारतीय दिग्गज विदेशी टीम में हुआ शामिल

ये भी पढ़ें : SL vs NZ: लेथम-रवींद्र की पारी गई बेकार, लंका ने न्यूजीलैंड का घर में दहन कर पहले टेस्ट में दर्ज की जबरदस्त जीत

Tagged:

​WTC 2023-25 ​​​​Points Table Sri Lanka Team SL vs NZ New Zealand cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.