एशिया कप 2023 शुरू होने से पहले आई बुरी खबर, अचानक 4 स्टार खिलाड़ी ने दिया धोखा, अब टूर्नामेंट से होंगे बाहर!
Published - 26 Aug 2023, 07:24 AM
                          Table of Contents
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) शुरू होने में सिर्फ 4 दिन बचे है। बता दें कि टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत समेत सभी टीमों ने अपने दल का ऐलान कर दिया है। लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बुरी खबरें सामने आ रही है। अचानक 4 स्टार खिलाड़ियों की वजह से टीम को बड़ा झटका है। ये खिलाड़ी हाल ही में इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर हैं। क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर आइये जानते हैं।
Asia Cup 2023 शुरू होने से पहले श्रीलंका की आधी हुई ताकत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/SL-vs-USA-Matheesha-Pathirana-took-4-wickets-As-sri-lanka-beat-usa-by-198-runs.jpg)
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) 30 अगस्त से शुरू हो रहा है। हालांकि, इससे पहले श्रीलंकाई टीम (श्रीलंका क्रिकेट टीम) को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, श्रीलंका के 4 खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने वाले है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके तेज गेंदबाज दुष्मंता चामीरा और स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा चोटिल है। वही उनके दो खिलाड़ियों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें श्रीलंकाई बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो और विकेटकीपर कुसल परेरा शामिल हैं।
ये चार खिलाड़ी टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Sri-Lanka-squad-announced-for-world-cup-2023-Qualifiers-Matheesha-Pathirana-included.jpg)
आपको बता दें कि दुष्मंता चमीरा कंधे की चोट के कारण एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)से बाहर हो सकते हैं, जो उन्हें हाल ही में लंका प्रीमियर लीग के दौरान लगी थी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वानिंदु हसरंगा को एलपीएल फाइनल से पहले जांघ में मामूली चोट लगी है। ऐसे में उनके खेलने पर भी संशय खड़ा हो गया है, जबकि अविष्का फर्नांडो और कुसल परेरा भी कोविड पॉजिटिव होने के बाद आगामी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. क्योंकि, कोरोना से उबरने में कम से कम 14 दिन लगेंगे और उसके बाद भी खिलाड़ी तुरंत नहीं खेल पाएंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका करेगी टूर्नामेंट का आगाज
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में श्रीलंका का पहला मैच 5 दिन बाद 31 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ है। इस मैच से पहले श्रीलंका के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है। इसके अलावा टूर्नामेंट की बात करें तो एशिया की ये प्रतियोगिता 30 अगस्त से शुरू हो रही और 17 सितंबर तक चलेगी। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा।
इसका आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में किया गया है। पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे जबकि श्रीलंका में फाइनल समेत 9 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में छह टीमों को दो-दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत, मेजबान पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप ए में हैं। ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका हैं। पाकिस्तान और नेपाल के बीच उद्घाटन मैच 30 अगस्त को मुल्तान में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों को भारत छोड़ विदेश में ही बनाना चाहिए करियर, BCCI किसी हाल में नहीं डालती घास
ऑथर के बारे में
                      मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर