Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ गिने-चुने खिलाड़ी ही अपनी जगह स्थाई बना पाते हैं. हालांकि कुछ क्रिकेटर ऐसे भी होते हैं जो टीम में तो अपनी जगह बना लेते हैं लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण टीम से बाहर हो जाते हैं। यहां तक कि बीसीसीआई की चयन समिति भी उन्हें दूसरा मौका नहीं देती है.
ऐसे में कई खिलाड़ी विदेशी लीग में जाते हैं, जहां वो शानदार प्रदर्शन करते हैं. टीम इंडिया में भी तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका टीम में प्रदर्शन बेहद खराब रहा. लेकिन विदेशी धरती पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. आइए आपको इन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
पृथ्वी शॉ
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है पृथ्वी शॉ का, जो टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. शॉ ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2021 में खेला था. इसके बाद से बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है. खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर हुए शॉ अब इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट वनडे कप में खेल रहे हैं, जहां इस खिलाड़ी का बल्ला खूब आग उगल रहा है.
वनडे कप 2023 में पृथ्वी शॉ इस समय रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं। उन्होंने 4 मैचों में 429 रन बनाए हैं. इस दौरान 49 चौके और 19 छक्के लगे हैं. पृथ्वी का स्ट्राइक रेट 152.67 का है. सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी वह टॉप पर हैं. पृथ्वी ने 2 शतक लगाए हैं.