संयुक्त अरब अमीरात में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2021 के सभी क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने भी इस मेगा टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की अनाउंसमेंट कर दी है. लेकिन, ये अभी अस्थायी टीम है. इस बारे में एसएलसी ने ये बात स्पष्ट कर दी है कि, दक्षिण अफ्रीका के साथ टी 20 सीरीज संपन्न होने के बाद आखिरी 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा. इस समय इन दोनों देशों के बीच व्हाइट बॉल सीरीज खेली जा रही है.
दासुन शनाका को सौंपी गई कप्तानी
ऐलान की गई अस्थायी टीम की बात करें तो दासुन शनाका को टीम की कप्तानी दी गई है. जबकि धनंजय डी सिल्वा को उपकप्तान की जिम्मेजदारी दी गई है. इस समय टीम कई तरह के बदलाव के साथ गुजर रही है. टी20 विश्व कप में यदि ये टीम जगह बनाने में कामयाबी हासिल करती है तो कप्तानी के लिए ये राहत की बात होगी. ये तय है कि टीम के मेजबान दासुन शनाका होंगे. उनकी गैरमौजूदगी में इस कमान को धनंजय डि सिल्वा निभाते हुए दिखेंगे.
टीम के स्टार स्पिनर वनिंदु हसारंगा पर हर किसी की निगाहें गड़ी होंगी. बीते कुछ महीने से उनका जिस तरह का प्रदर्शन रहा है उसने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. साथ ही एक बार फिर से वापसी कर रहे अकीला धनंजय भी स्पिन क्रम में अहम साबित होंगे. श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Team) को क्वालीफायर मुकाबलों के लिए ग्रुप ए में नीदरलैंड, आयरलैंड और नामिबिया के साथ रखा गया है. पहला मैच इसे 18 अक्टूबर को नामिबिया के खिलाफ खेलना है.
मुख्य मुकाबलों के लिए टीम को पक्की करनी है जगह
इसके एक दिन बाद 20 अक्टूबर को आयरलैंड के खिलाफ लंका को दूसरा मैच खेलना है. अंतिम मैच ग्रुप में उसे नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना होगा. ये मुकाबला 22 अक्टूबर को आयोजित होना है. दरअसल श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Team) टूर्नामेंट में सीधे अपनी जगह बनाने में असफल रही है. इसलिए उन्हें पहले क्वालीफायर में जीत हासिल कर मुख्य मुकाबलों के लिए जगह पक्की करनी होगी. इसके अलावा बात करें लंकाई खिलाड़ियों की तो हसरंगा और चमीरा को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आरसीबी ने अपनी टीम से जोड़ा है. यानी टी20 विश्व कप की शुरूआत से पहले ये टूर्नामेंट उनके लिए एक अभ्यास के रूप में काम करेगा.
टी20 वर्ल्ड के लिए चुनी गई श्रीलंका (Sri Lanka Team) की अस्थायी टीम
दसुन सनाका (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा (उप कप्तान), अविष्का फर्नांडो, चारित असालंका, भानुका राजपक्षे, कामिंदु मेंडिस, कुसल परेरा, दिनेश चांदीमल, वनिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू मादुशांका, दुस्मंता चमिरा, लाहिरू कुमारा, नुवान प्रदीप, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय, माहीश थिकशाना, प्रवीन जयविक्रमा, पुलिना थरंगा.