Sri Lanka: श्रीलंका दौरे पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय सकते में है. क्योंकि अब लंका के हालात वक्त के साथ ही और भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैं और जनता इस महंगाई इस कदर परेशान हो चुकी है कि सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर हो गई है. इन दिनों श्रीलंका में सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन जारी है.
राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के घर को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया है. इस वजह से उन्हें अपना घर छोड़कर वहां से भागना पड़ा है. अब धरना दे रहे लोगों की भीड़ गॉल स्टेडियम में घुस गई है, जहां श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (Sri Lanka vs Australia) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इससे जुड़ी एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है. क्या है इससे जुड़ी पूरी अपडेट, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए..
Sri Lanka में लाइव मैच के दौरान घुसे प्रदर्शनकारी
दरअसल श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसके दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. लेकिन, मैच के आगाज के कुछ ही देर बाद ही प्रदर्शनकारियों के स्टेडियम में घुसने की खबर आई. जिसका वीडियो भी सुर्खियों में है. क्योंकि श्रीलंका के कोलंबिया समेत 7 डिवीजन में लगे कर्फ्यू को हटा दिया गया था. इसके बाद तो प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए.
हालांकि मुकाबला अभी भी दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है. लेकिन, खिलाड़ी और मैनेजमेंट स्टेडियम के बाहर के हालात को देखकर चिंता में जरूर हैं. यहां तक कि श्रीलंका (Sri Lanka) के फैंस भी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं. यही कारण है कि इस मुकाबले को भी रद्द करने की मांग की जा रही है.
फैंस खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर हैं बेहद परेशान
फिलहाल श्रीलंका (Sri Lanka) के फैंस इस समय यही दुआ कर रहे हैं कि इस प्रदर्शन का असर खिलाड़ियों पर न हो और न प्लेयर्स को किसी तरह का खतरा हो. इस समय लगातार लंका के बिगड़ रहे हालातों को देखते हुए श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस बारे में बातचीत करने के लिए पार्टी के नेताओं की एक मीटिंग बुलाई है.
Right outside the Mahinda Rajapaksa Pavilion of Galle International Stadium. pic.twitter.com/NJHUWYRsnL
— Andrew Fidel Fernando (@afidelf) July 9, 2022
पहली पारी में कुछ ऐसा रहा मेहमान टीम का हाल
इसके अलावा बात करें श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (Sri Lanka vs Australia) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन की तो कंगारू टीम ने 5 विकेट खोकर 285 रन बना लिए थे. दूसरे दिन मेहमान टीम पहली पारी में 364 रन पर ढेर हो गई. इस स्कोर में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ का बल्ले से बड़ी योगदान रहा. लाबुशेन ने 104 रन तो वहीं स्मिथ ने नाबाद 145 रन बनाए. पूरे 17 महाने के इंतजार के बाद स्मिथ ने टेस्ट का 28वां शतक ठोका.