इंग्लैंड दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka) स्वदेश लौट चुकी है, लेकिन उसके साथ ही कुछ मुश्किलें भी आ खड़ी हुई हैं। श्रीलंकाई टीम में एक के बाद एक सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, जो आगामी भारत-श्रीलंका सीरीज के लिए बिलकुल भी अच्छे संकेत नहीं हैं। बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर के बाद अब डाटा एनालिस्ट जीटी निरोशन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और वह क्वारेंटीन में हैं।
Sri Lanka टीम के डाटा एनालिस्ट कोविड पॉजिटिव
श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर को गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अब शुक्रवार को बोर्ड द्वारा खबर दी गई है कि टीम के डाटा एनालिस्ट ग्रांट फ्लावर की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इंग्लैंड से लौटने वाली टीम का ये दूसरा पॉजिटिव मामला है। श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा,
‘श्रीलंकाई राष्ट्रीय टीम के डाटा एनालिस्ट जीटी निरोशन को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। ग्रांट फ्लावर के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद राष्ट्रीय खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का कल पीसीआर परीक्षण कराया गया था, जिसमें जी टी निरोशन पॉजिटिव आए। निरोशन मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज करा रहे हैं।’
हर हाल में बोर्ड कराना चाहेगा भारत के साथ सीरीज
श्रीलंका क्रिकेट टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे से आई है। गौरतलब है कि Sri Lanka के साथ सीरीज खत्म होने के 48 घंटों बाद ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों सहित कुल 7 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद ईसीबी ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में नए सिरे से टीम चुनी, जो पाकिस्तान के साथ मौजूदा समय में सीमित ओवर क्रिकेट खेल रही है।
वहीं दूसरी ओर Sri Lanka को भी 13 जुलाई से सीमित ओवर सीरीज खेलनी है। लेकिन श्रीलंकाई खेमे में बढ़ते कोरोना मामलों ने सभी की टेंशन बढा दी है क्योंकि बोर्ड ये सीरीज हर हालत में कराना चाहेगा, क्योंकि इस सीरीज से उन्हें बड़ा मुनाफा होगा। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड दौरे पर गए खिलाड़ियों को भारतीय सीरीज से बाहर रखा जा सकता है, ताकि सीरीज पर किसी तरह का असर ना पड़े।