Sri Lanka और भारत के बीच खेली गई एकदिवसीय सीरीज अब खत्म हो चुकी है और रविवार 25 जुलाई से T20I सीरीज का आगाज होगा। ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम होगी, क्योंकि इसके बाद यकीनन उन्हें टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीमों को अंतिम रूप देना होगा। इसलिए इस सीरीज के सभी मैचों का रोमांचक होना तय है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आप इन रोमांचक मैचों को कब कहां और कितने बजे देख सकते हैं।
8 बजे से खेले जाएंगे T20I मैच
Sri Lanka और टीम इंडिया के बीच खेली जाने वाली T20I सीरीज की शुरुआत होने वाली है और सीरीज का पहला मुकाबला 25 जुलाई को खेला जाएगा। जिस तरह एकदिवसीय सीरीज के समय में बदलाव किया गया था, वैसे ही आगे T20I सीरीज के समय में भी बदलाव किया गया है। ये मुकाबले भी 8 बजे से ही शुरु होंगे। जिसमें टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 7.30 बजे मैदान पर उतरेंगे। रात 11.30 तक ये मैच खेले जाएंगे।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
वनडे सीरीज की तरह T20I सीरीज के तीनों ही मुकाबलों का सीधा प्रसारण 5 अलग-अलग भाषाओं में सोनी नेटवर्क पर होगा। सोनी टेन-1 में आप इसे इंग्लिश कमेंट्री के साथ देख सकते हैं। तो वहीं सोनी टेन-3 में आप इस मैच को हिंदी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं। आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर भी देख सकते हैं। बताते चलें, श्रीलंका सीरीज के बाद इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी इसी चैनल पर देखने को मिलेगी।
ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, नितीश राणा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार।
Sri Lanka क्रिकेट टीम: अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, दुशमंथ चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा।