IPL से पहले हुआ एक और लीग का ऐलान, सिर्फ इतने ओवर का होगा मैच, जानिए कब से होगी शुरुआत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 से पहले हुआ एक और लीग का ऐलान, सिर्फ इतने ओवर का होगा मैच, जानिए कब से होगी शुरुआत

भारत के मूल की इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) दुनिया के प्रसिद्ध टी20 लीग में से एक है। क्रिकेट जगत का बड़े से बड़ा खिलाड़ी इसमें खेलने का सपना देखता है। आईपीएल के तर्ज पर विश्वभर में कई लीग का आगाज हुआ है। इसी कड़ी में एक और लीग का ऐलान हो चुका है। लेकिन इसमें दिलचस्प बात यह है कि ये लीग आईपीएल (IPL) की तरह 20 ओवरों की नहीं होगी। इसकी मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड करेगा। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि इस लीग में कितने ओवर होंगे और कब से इसका आगाज होगा?

IPL 2024 से पहले हुआ एक और लीग का ऐलान

IPL

भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच जारी है, जिसमें खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) को लेकर गहमागहमी शुरू हो चुके है। लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इस साल के आखिरी में श्रीलंका में एक खास लीग का आगाज होने वाला है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लंका टी10 लीग का आयोजन करने का फैसला किया है। दिसंबर 2023 से इसके उद्घाटन संस्करण की शुरुआत होगी। लंका टी10 लीग कुल दस ओवरों में खेली जाएगी। मालूम हो कि जून 2023 में इस लीग का पहला सीजन खेला जाना था, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट ने इसे आगे बढ़ाया और "दिसंबर विंडो" को सबसे उपयुक्त माना।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

IPL 2024 से पहले खेला जाएगा उद्घाटन संस्करण

गौरतलब है कि लंका टी10 लीग के उद्घाटन संस्करण का पहला मुकाबला दिसंबर को खेला जाएगा। क्रिकट्रैकर के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट लंका टी10 लीग की तैयारियों में जुट गया है। पहले सीजन का ऑक्शन 10 नवंबर को होगा और टूर्नामेंट की शुरुआत 12 दिसंबर से होगी।

इसमें छह टीमें होंगी, जिनका नाम छह प्रतिष्ठित श्रीलंकाई शहरों के नाम पर होगा। हालांकि, अभी तक टीमों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है और ना ही श्रीलंका क्रिकेट ने शेड्यूल का ऐलान किया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बोर्ड फैंस को इसकी जानकारी देगा।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

IPL 2024 IPL 2024 Auction