आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होने वाला है। इस बहुचर्चित टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा। वहीं, इसके लिए सभी देश अपनी-अपनी टीमों का ऐलान करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी विश्वकप (World Cup 2023) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषण कर दी है, जिसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। श्रीलंका के स्टार गेंदबाज की अचानक स्क्वॉड में एंट्री हो चुकी है।
World Cup 2023 से पहले टीम में हुआ बड़ा उलटफेर
26 सितंबर को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंकन चयनकर्ताओं ने टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी है, जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है। इसी बीच स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा की टीम में अचानक एंट्री हो गई है।
दरअसल, जुलाई के बाद से ही वानिंदु हसरंगा को टीम में जगह नहीं दी जा रही थी। क्योंकि लंका प्रीमियर लीग के दौरान वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही वह ब्रेक पर हैं। टूर्नामेंट के प्लेऑफ़ मे गाले टाइटंस के साथ खेले गए मैच में उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। पर अब वह खेलने के लिए फिट हो चुके हैं और उन्हें टीम में वापसी हो गई है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
World Cup 2023 में टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें!
गौरतलब है कि वानिंदु हसरंगा आईपीएल के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। भारतीय पिचों पर उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। क्योंकि इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भारत में खेला जाना है। इसलिए वानिंदु हसरंगा की वापसी टीम इंडिया के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है। वानिंदु हसरंगा के भारत में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 8 वनडे मैच खेलते हुए 87 रन बनाए हैं। इन मैच में उन्होंने चार सफलताएं हासिल की है। इसी के साथ बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका टीम की कमान दसून शनाका के हाथों में होगी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर