भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. आए दिन उनका फैन मोमेंट इंटरनेट पर सुर्खियां बिखेरता है. इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट कोहली न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में अपनी फैन फ्लोइंग की वजह से एक खास पहचान रखते हैं. इन दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका में आयोजित हो रही एशिया कप 2023 में भाग ले रहे हैं, जहां से उनका एक खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक फैन गर्ल विराट को खास उपहार देती है.
श्रीलंका की फैन गर्ल ने दिया कोहली को खास तोहफा
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है की एक फैन गर्ल अपने हाथ से बनाई हुई विराट कोहली (Virat Kohli)की तस्वीर उन्हें भेंट करती है. इस दौरान विराट भी अपनी तस्वीर को देखने के बाद खासा उत्साहित नज़र आते हैं. गिफ्ट लेने के बाद दोनों एक तस्वीर भी खिंचवाते है. वहीं कोहली उपहार की जमकर तारीफ भी करते हैं. इसके बाद वह फैन गर्ल का शुक्रिया भी अदा करते हैं, जिसका खूबसूरत वीडियो काफी चर्चाओं में आ चुका है. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
A Fangirl from Sri Lanka gifted a hand made portrait to King Kohli.
- The craze is huge for Kohli.pic.twitter.com/UIHfdeHdw6
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 13, 2023
श्रीलंका में मिल रहा है प्यार
विराट कोहली (Virat Kohli) को न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. किंग कोहली इन दिनों श्रीलंका में मौजूद हैं, जहा पर उन्हें काफी प्यार मिल रहा है. कुछ दिन पहले श्रीलंका के एक युवा खिलाड़ी ने उन्हें चांदी का बल्ला उपहार में दिया था, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. एशिया कप 2023 के दौरान उन्हें ढेर सारा प्यार मिल रहा है. बहरहाल विराट कोहली का बल्ला भी एशिया कप 2023 में खूब गरज रहा है.
Virat Kohli के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि
विराट कोहली (Virat Kohli) हाल ही में वनडे में अपना 13 हज़ार रन पूरा कर चुके हैं. वे दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ हैं, जिसने वनडे में 13 हज़ार रन बनाए है. इसके अलावा वनडे में उन्होंने सबसे तेज़ 13 हज़ार रन बनाने के कृतिमान भी अपने नाम किया है. पूर्व कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी खेलकर आने अपनी शानदार फॉर्म का ऐलान कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा