भारत और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच इस समय 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला चल रही है. जिसके पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रन के बड़े अंतर से मात दी थी. हालांकि पहले टेस्ट के दौरान श्रीलंका के पेस अटैक का अहम गेंदबाज़ लाहिरू कुमारा चोटिल हो गए थे. जिसके चलते वह इस टेस्ट सीरीज़ से बाहर भी हो गए. वहीं 12 मार्च को शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले सबसे बड़ी खबर सामने यह आ रही है कि श्रीलंका (Sri Lanka) के सबसे धाकड़ गेंदबाज़ दुश्मंथा चमीरा भी इस टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं.
दुश्मंथा चमीरा हुए दूसरे टेस्ट मैच से बाहर
श्रीलंका (Sri Lanka) इस वक्त भारत दौरे पर है, जहां वो टीम इंडिया के साथ T20I सीरीज़ खेलने के बाद अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रहे हैं. सीरीज़ का दूसरा और अंतिम मुकाबला 12 मार्च यानी कल बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले ही श्रीलंकाई फैंस (Sri Lanka Fans) के लिए सबसे बड़ी खबर आ रही है कि, टीम के स्टार गेंदबाज़ दुश्मंथा चमीरा, भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुश्मंथा चमीरा ने ऐसा अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए किया है. दरअसल वह इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्डकप और अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्डकप के लिए बिलकुल फिट रहना चाहते हैं. वे अपनी टीम (Sri Lanka) के लिए वर्ल्डकप में अपना बेस्ट देना चाहते हैं. जिसके चलते वर्कलोड को मैनेज करने के लिए भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.
आईपीएल खेलने पर भी उठे सवाल
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में दुश्मंथा चमीरा ने अपना नाम 50 लाख के बेस प्राइस के साथ दर्ज करवाया था. वहीं जब ऑक्शनर द्वारा इनका नाम लिया गया तो सबसे ज़्यादा रूचि इनमें आईपीएल की नई नवेली फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने दिखाई. सबसे पहली बोली इन पर लखनऊ ने लगाई थी. जिसके बाद आरसीबी भी इस खिलाड़ी में ज़्यादा दिलचस्पी दिखा रही थी.
जिसके चलते दोनों टीमों के बीच चमीरा को लेकर बिडिंग वॉर भी देखने को मिली. लेकिन अंत में लखनऊ ने बाज़ी मार ली और 2 करोड़ रूपये की मोटी कीमत देकर इनको अपने साथ जोड़ लिया. लेकिन अब लखनऊ की चिंता बढ़ गई है. क्योंकि यह खिलाड़ी खुद को आगामी T20 वर्ल्ड कप और अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए खुद को फिट रखना चाहता है. ऐसे में कोई दोहराय नहीं है कि चमीरा अपना नाम आईपीएल से ठीक पहले वापस ले सकते हैं.