IPL 2022 Jofra Archer Returns to the nets Mumbai Indians share video
IPL 2022 Jofra Archer Returns to the nets Mumbai Indians share video

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) बीते साल से ही अपनी इंजरी के चलते क्रिकेट जगत से बाहर चल रहे है. लेकिन, इसके बावजूद मेगा ऑक्शन में उन्होंने अपना नाम दिया था. दिलचस्प बात तो ये देखने को मिली जब उन पर नीलामी के दौरान बड़ी बोली लगी. कई टीमों ने उन्हें खुद से जोड़ने के लिए दिलचस्पी दिखाई. हालांकि आखिर में मुंबई इंडियंस उन्हें हासिल करने में कामायब रही. इसी बीच जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का एक वीडियो सामने आया है. जिसे उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी साझा किया है.

पिच पर अंग्रेजी तेज गेंदबाज की वापसी

Jofra Archer nets Practice

दरअसल कोहनी की चोट के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे अंग्रेजी तेज गेंदबाज ने नेट्स में वापसी की है. इसी वीडियो को मुंबई टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है. आईपीएल 2022 की नीलामी में उन्हें 8 करोड़ की मोटी रकम देकर अंबानी की टीम ने हासिल किया है. हैरानी की बात ये है कि फ्रेंचाइजी को पता थे कि वो इस साल आईपीएल में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इसके बावजूद मुंबई टीम ने उन पर दांव खेला.

वहां मुंबई टीम ने फैंस के बीच जो वीडियो साझा किया है. उसमें जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस साल आईपीएल ऑक्शन 2022 में नाम देने से पहले ही उन्होंने ये बात स्पष्ट कर दी थी कि वो 15वें सीजन के लिए मौजूद नहीं रहेंगे. हालांकि इन सभी बयानों के परे मुंबई इंडियंस ने आईपीएल नीलामी (IPL 2022 Auction) के दौरान अंग्रेजी खिलाड़ी पर नोटों की बारिश कर दी.

नीलामी से नाम वापस लेने के बाद, दोबारा रजिस्टर कराया था नाम

Jofra Archer

एक इंजर्ड प्लेयर को खरीदकर मुंबई ने हर किसी को हैारानी में डाल दिया. हालांकि मेगा ऑक्शन में पहले तेज गेंदबाज ने अपना नाम देने से मना कर दिया था. उन्होंने इसके पीछे की वजह अपनी इंजरी बताई थी. लेकिन, ऑक्शन के आगाज से पहले उन्होंने नीलामी में अपना नाम देने का फैसला किया और उनका ये निर्णय सही साबित हुआ. आखिरकार इस साल न उपलब्ध होने के बाद भी उन्हें 8 करोड़ में मुंबई ने खरीदा.

फिलहाल वीडियो में उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखकर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) मैदान पर वापसी करेंगे और अपनी घातक गेंदबाजी से एक बार पिर बल्लेबाजों पर भपारी पड़ेंगे. इसके अलावा IPL 2022 की बात करें तो इस सीजन का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है. वहीं मुंबई इंडियंस टीम अपनी इस सीजन का पहला मैच 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी.