हीथ स्ट्रीक के बाद अब श्रीलंका के इस खिलाड़ी पर लगा 8 साल का प्रतिबंध, आईसीसी ने भ्रष्टाचार में पाया लिप्त

author-image
Shilpi Sharma
New Update
sri lanka-dilhara lokuhettige

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) को हाल ही में आईसीसी (icc) ने भ्रष्टाचार में लिप्त पाते हुए उन पर 8 साल के प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. ऐसे में अब वो किसी भी छोटे या बड़े टूर्नामेंट में 8 साल से पहले हिस्सा नहीं ले सकते हैं. क्रिकेट प्रेमी ऐसी खबर से उबर भी नहीं पाए थे कि एक और मामले ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. दरअसल अब एक श्रीलंका (sri lanka) के एक खिलाड़ी पर बैन लगाने की घोषणा की गई है.

अब श्रीलंकाई खिलाड़ी पर आईसीसी ने लगाया 8 साल का बैन

sri lanka

हाल ही में श्रीलंका (sri lanka) के पूर्व खिलाड़ी दिलहारा लोकुहेतिगे (Dilhara Lokuhettige) को दोषी पाए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऐसा दकम उठाया है. और इस क्रिकेटर पर हर तरह के क्रिकेट खेलने पर 8 साल के लिए बैन लागने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. बताया जा रहा है कि, आईसीसी के एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल (ICC Anti Corruption Tribunal) ने उन्हें भ्रष्टाचार में लिप्त पाया है.

जानकारी के मुताबिक लोकुहेतिगे को अस्थायी तौर पर बीते 1 साल पहले साल 2019 में 3 अप्रैल को सस्पेंड कर दिया गया था. ऐसे में अब उन पर लगाए गए बैन का समय भी इसी दौरान से काउंट होगा. लोकुहेतिगे पर आईसीसी के एंटी करप्शन कोड के आर्टिकल 2.1 का उल्लंघन करने का आरोप लगा था. इस नियम को ताक पर रखते हुए वो मैच फिक्स करने, मैच के नतीजे को प्रभावित करने जैसे कामों के दोषी पाए गए हैं.

लोकुहितगे की ओर से किए गए अपराध गंभीर- आईसीसी

publive-image

दरअसल ऐसे में श्रीलंका (sri lanka) के इस खिलाड़ी ने पूरी भूमिका तो निभाई ही इसके साथ ही उन्होंने अपने इस गलत काम में कुछ और खिलाड़ियों को भी हिस्सा बनाने का प्रयास किया था. आईसीसी के एंटी करप्शन कोड के मुताबिक उन्होंने मैच फिक्सिंग या किसी बुकी की ओर से कॉनटैक्ट करने की जानकारी भी शेयर नहीं की थी. जो उन पर लगाए गए बैन का मुख्य कारण है.

इसके साथ ही लोकुहेतिगे पर यूएई के एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एंटी करप्शन कोड के तहत भी 3 आरोप साबित हो गए थे. ऐसे में ईसीबी ने इस मामले को भी ध्यान में रखते हुए इस खिलाड़ी पर कार्रवाई की है. इसे बारे में आईसीसी के जनरल मैनेजर(इंटीग्रिटी यूनिट) एलेक्स मार्शल ने बताया कि, श्रीलंका की ओर से अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले दिलहारा ने एंटी करप्शन से जुड़े आईसीसी के कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.

भ्रष्टाचार में शामिल होना दूसरे खिलाड़ियों के लिए बड़ी सीख- आईसीसी

publive-image

आगे उन्होंने इस सिलसिले में बात करते हुए कहा कि एंटी करप्शन से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद उन्हें (लोकुहेतिगे) इन चीजों का बारे में जानकारी होनी चाहिए थी कि उनकी एक गलती कोड का उल्लंघन है. यहां तक जांच के दौरान भी वो किसी भी तरह से सपोर्ट नहीं करने को तैयार थे. ऐसे में उनका भ्रष्टाचार में शामिल होने का प्रयास दूसरे खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी सीख होगी.

40 साल के लोकुहेतिगे अपनी टीम श्रीलंका (sri lanka) की ओर से अब तक 9 वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने वनडे में 6 और टी20 में दो विकेट झटके थे. इसके अलावा 146 फर्स्ट क्लास मैच में खेलते हुए लोकुहेतिगे 5464 रन बना चुके है. इसके साथ ही उन्होंने 354 विकेट भी झटके हैं.

आईसीसी श्रीलंका क्रिकेट टीम