IND vs SL: तीसरे वनडे मुकाबले के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, ऐसे किया निकाला जाएगा मैच के हार-जीत का नतीजा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SL

7 अगस्त को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होगी। दूसरा मैच जीत जाने के बाद श्रीलंका टीम ने सीरीज पर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

ऐसे में भारतीय तीसरे वनडे मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर सीरीज ड्रॉ के साथ खत्म करना चाहेगी। लिहाजा, रोहित शर्मा एंड कंपनी इस भिड़ंत में श्रीलंका टीम को कांटे की टक्कर दे सकती है। लेकिन IND vs SL तीसरे वनडे से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक नियम में बड़ा बदलाव किया है।

IND vs SL तीसरे वनडे से पहले हुआ नियम में बड़ा बदलाव

  • भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी तीन मैच की वनडे सीरीज का समापन होने वाला है। 7 अगस्त को श्रृंखला का आखिरी और तीसरा मुकाबला खेला जाएगा, जिसका गवाह कोलंबो का मैदान बनेगा।
  • टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लेने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन एकदिवसीय सीरीज में निराशाजनक रहा है। अब तक खेले गए दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए हैं।
  • खराब बल्लेबाजी के लिए चलते भारत को दूसरा वनडे मैच गंवाना पड़ा, जिसके वजह से रोहित शर्मा एंड कंपनी में सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला मैच टाई हो गया था।

अगर मैच हुआ टाई तो इस तरह निकाला जाएगा नतीजा

  • श्रीलंका (IND vs SL) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 231 रन का लक्ष्य सौंपा। लेकिन इसके जवाब में टीम इंडिया भी 50 ओवर में 230 रन ही बना पाई और मैच टाई के साथ खत्म हुआ है।
  • पहले वनडे मैच में सुपर ओवर नहीं हुआ, जिसके कारण भारत और श्रीलंका दोनों में से कोई भी जीत नहीं सका। ऐसे में अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड यानि एसएलसी ने तीसरे वनडे मैच से पहले नियम में बदलाव किया है।
  • दरअसल, एसएलसी के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि आईसीसी के खेल नियमों के अनुसार पहले वनडे में सुपर ओवर आयोजित करने का विकल्प था। लेकिन बोर्ड ने सुपर ओवर नहीं करवाना का फैसला किया।

IND vs SL: 27 साल पुराना रिकॉर्ड बचाना चाहेंगे रोहित शर्मा

  • हालांकि, अब अगर भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीसरा मैच भी टाई हो जाता है तो सुपर ओवर करवाया जाएगा, ताकि सीरीज का नितजा निकल सके। द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है।
  • मालूम हो कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ किसी भी कीमत में तीसरा वनडे मैच जीतना होगा। टीम इंडिया 1997 के बाद से श्रीलंका के खिलाफ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी है।

यह भी पढ़ें: आखिरी वनडे में भी टीम इंडिया को किसी हाल में नहीं मिलेगी जीत, गंभीर की इन गलती से 2-0 से हराएगी श्रीलंका

यह भी पढ़ें: अब ODI में नहीं रही जडेजा की जरूरत, गंभीर ने ढूंढ निकला इतिहास का खतरनाक ऑलराउंडर, कप्तान के एक इशारे पर चटकता विकेट

Gautam Gambhir Rohit Sharma indian cricket team IND vs SL Sri Lanka Cricket Board