आखिरी वनडे में भी टीम इंडिया को किसी हाल में नहीं मिलेगी जीत, गंभीर की इन गलती से 2-0 से हराएगी श्रीलंका
By Alsaba Zaya
Published - 05 Aug 2024, 05:37 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारतीय टीम तीन मैच की टी-20 सीरीज़ श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेल रही है. अब तक सीरीज़ में दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहला मुकाबला टाई रहा था. जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. अब तीसरा मुकाबला 7 जुलाई को खेला जाएगा. हालांकि टीम प्रबंधन और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ में कुछ गलतियां कर रहे हैं. अगर ये गलती सुधारी नहीं गई तो भारतीय टीम को तीसरे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ सकता है.
Gautam Gambhir को सोचना होगा
- दरअसल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल और ऋषभ पंत को शामिल किया है. पहले वनडे मैच में केएल राहुल को मौका मिला था.
- लेकिन वो फ्लॉप साबित हुए थे. ऐसे में गौतम गंभीर ने राहुल को दूसरे मैच में भी मौका दिया. इस मैच में भी राहुल 0 पर आउट हो गए. गंभीर को दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे है ऋषभ पंत को मौका देना चाहिए थे.
- उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ के पहले ही मैच में 49 रनों की पारी भी खेली थी. इसके बाद भी उन्हें आराम दिया गया.
युवा खिलाड़ियों को देना होगा मौका
- पहले मैच में शिवम दुबे के अलावा वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया था. दोनों ही खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए और उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. सुंदर ने पहले मैच में महज 5 रन बनाए थे.
- गेंदबाज़ी में भी वो औसत साबित हुए. वहीं दुबे भी भारतीय टीम को बीच मझदार में छोड़ कर चले गए. उन्होंने 25 रन बनाने के अलावा 1 विकेट भी झटका था.
- हालांकि इसके बावजूद गंभीर ने दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया और इन खिलाड़ियों को मौका दिया. गंभीर भारतीय स्क्वाड में शामिल रियान पराग को मौका दे सकते थे. पराग युवा खिलाड़ी है, उनके अंदर भारतीय टीम में रन बनाने की भूख भी है.
गेंदबाज़ी में भी करना चाहिए बदलाव
- लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे मोहम्मद सिराज पर लगातार भरोसा जताया जा रहा है. सिराज ने आईपीएल 2024 में भी औसतन प्रदर्शन किया.
- इसके बाद भी उन्हें टी-20 विश्व कप में शामिल किया गया. हालांकि इस टूर्नामेंट में भी सिराज की ओर से औसतन गेंदबाज़ी देखी गई.
- ऐसे में मैनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ में सिराज की जगह युवा खिलाड़ी हर्षित राणा को मौका दे सकता है. राणा आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर के आ रहे हैं. उन्होंने 13 मैच में 19 विकेट झटके थे.
ये भी पढ़ें: टी-20 विश्व कप 2026 तक के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 2 साल में कुल इतने T20 मैच खेलेगी भारतीय टीम