IND vs SL: श्रीलंका पहुंचते ही बोर्ड ने किया नई 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, अचानक इस खिलाड़ी को बना दिया कप्तान
IND vs SL: श्रीलंका पहुंचते ही बोर्ड ने किया नई 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, अचानक इस खिलाड़ी को बना दिया कप्तान

IND vs SL: नई नवेली भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। 27 जुलाई को दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबलों की शृंखला (IND vs SL) का पहला मैच खेला जाएगा। हेडकोच गौतम गंभीर इसी सीरीज से अपने कार्यकाल की शुरुआत करने वाले हैं, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के बाद ये पहला मौका है जब भारत की मुख्यधारा की टीम टी20 में एकजुट हुई है। लेकिन शृंखला शुरू होने से पहले बोर्ड की ओर से नई टीम का ऐलान कर दिया गया है।

IND vs SL सीरीज के लिए टीम का ऐलान

  • ये ऐलान श्रीलंका बोर्ड की ओर से किया गया है, आज यानि 23 जुलाई को उन्होंने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। दिलचस्प बात ये है कि चरित असलंका को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है।
  • हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वनिंदु हसरंगा को कप्तान चुना गया था। लेकिन श्रीलंका टॉप-8 में भी एंट्री नहीं कर पाई थी, 11 जुलाई को उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।
  • कयास लगाए जा रहे थे कि कुसल मेंडिस को कप्तान बनाया जाएगा लेकिन बोर्ड ने असलंका पर भरोसा दिखाया है।
  • उनके अलावा टीम में दिनेश चांदीमल, दासुन शनाका और मथीशा पथिराना जैसे धुरंधर है।

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम 

  • चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो

IND vs SL: श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया

  • इसके साथ ही आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को श्रीलंका पहुंच चुकी है।
  • गौतम गंभीर ने रवाना होने से पहले प्रेस वार्ता में तीखे सवालों के जवाब दिए थे। जिसमें उन्होंने कंफर्म किया कि सूर्यकुमार यादव ही अब टी20 की कप्तानी करेंगे।
  • हार्दिक पंड्या से कप्तानी लेने के सवाल पर अजित अगरकर और गौतम गंभीर ने कहा कि फिटनेस के मद्देनजर उन्हें इस रेस से बाहर कर दिया गया था।

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.

IND vs SL सीरीज का शेड्यूल

गौरतलब है कि 27 जुलाई से भारत और श्रीलंक के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार सभी मैच पलेकेले में खेले जाएंगे, भारत के समय के मुताबिक टी20 मैच की पहली गेंद शाम 7 बजे डाली जाएगी तो टॉस 6:30 बजे होगा।

S. No. Day & Date Time Match Venue
1 Saturday 27-Jul-24 07.00 PM IST 1st T20I PICS, Pallekele
2 Sunday 28-Jul-24 07.00 PM IST 2nd T20I PICS, Pallekele
3 Tuesday 30-Jul-24 07.00 PM IST 3rd T20I PICS, Pallekele

यह भी पढ़ें VIDEO: पहले LIVE मैच में दी गहरी चोट, फिर मरहम लगाने पहुंचे किरोन पोलार्ड, घटना देख फैंस भी हुए हैरान