SL VS ZIM: श्रीलंका ने तोड़ा जिम्बाब्वे का घमंड, 9 विकेट से रौंदकर सीधा वर्ल्ड कप में किया क्वॉलिफाई, इस दिन होगी भारत से भिड़ंत

author-image
Nishant Kumar
New Update
sri lanka beat zimbabwe by 9 wickets in odi world cup qualifier 2023

SL VS ZIM: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के सुपर सिक्स मुकाबले में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे (SL VS ZIM) को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया. इस मैच में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर 9 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. श्रीलंका और जिम्बाब्वे (SL VS ZIM) के बीच खेले गए मैच में जिम्बाब्वे ने 165 रन बनाए, जवाब में श्रीलंका ने इसे महज 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

SL VS ZIM मैच में जिम्बाब्वे पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सका

 SL VS ZIM, odi world cup qualifier 2023, sri lanka team, zimbabwe team

श्रीलंका और जिम्बाब्वे (SL VS ZIM) के बीच सुपर सिक्स राउंड के मैच में जिम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर में 165 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 57 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा सिकंदर रजा ने 51 गेंदों का सामना किया और 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली. इन दोनों ने 68 (81) रनों की अहम साझेदारी निभाई. इसके अलावा रयान बर्ल ने 15 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाए.

श्रीलंका ने केवल एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया

 SL VS ZIM, odi world cup qualifier 2023, sri lanka team, zimbabwe team

जिम्बाब्वे से मिले 165 रनों के मामूली लक्ष्य को श्रीलंका ने सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों ने भी श्रीलंका के लिए शानदार प्रदर्शन किया. श्रीलंका ने 33.1 ओवर में एक विकेट खोकर 169 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका के बल्ले से निकले.

उन्होंने 102 गेंदों का सामना किया और 14 चौकों की मदद से 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. उनके अलावा दूसरे ओपनर दिमुथ करुणारत्ने ने 56 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 30 रनों का योगदान दिया. इन दोनों ने 103 (120) रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी. जिम्बाब्वे की ओर से एकमात्र विकेट रिचर्ड नगारावा को मिला.

श्रीलंका के गेंदबाजी आक्रमण के सामने जिम्बाब्वे टिक नहीं सका

इस मैच में श्रीलंका की गेंदबाजी की बात करें तो इस मैच में श्रीलंका की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे (SL VS ZIM) के बल्लेबाजी क्रम को संभलने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिला. श्रीलंकाई गेंदबाज जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी नजर आए. श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

वहीं तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने 3 विकेट अपने खाते में जोड़े. वहीं, मथिशा पथिराना ने 2 विकेट लिए। कप्तान दासुन शनाका को एक विकेट मिला. इसी जीत के साथ अब श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के लिए सीधे टिकट कटा ली है. भारत से लंकाई टीम की भिड़ंत 2 नवंबर को होगी.

ये भी पढ़ें: VIDEO: बेन स्टोक्स का बवंडर, टेस्ट को बनाया T20, छक्कों की हैट्रिक से पूरा किया शतक, 1 ओवर में कूटे इतने रन

Sri Lanka Team SL vs ZIM Zimbabwe Team