SL vs ZIM: श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला कोलंबो में खेला गया. इस मैच में मेज़बान श्रीलंका ने शानदार क्रिकेट खेली और मेहमान टीम को हरा दिया. हालांकि ज़िम्बाब्वे ने श्रीलंका को इस मैच में कड़ी चुनौती दी और मेहमान टीम के लिए एक समय में जीत हासिल करना मुश्किल कर दिया था. ज़िम्बाब्वे की ओर क्रेग एर्विन ने शानदार पारी खेली, जबकि लंका की ओर से भी जोनिथ लियानाज़ ने अर्धशतकीय पारी का मुज़ायर पेश करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. मैच काफी मज़ेदार हुआ. ऐसे में आईए डालते हैं मैच के स्कोरकार्ड पर एक नज़र..
SL vs ZIM: ज़िम्बाब्वे ने बनाए थे 208 रन
इस मैच मे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे ने 44.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे. मेहमान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ जे गम्बी ने 30 रनों का योगदान दिया, जबकि कमुनहुकामवे 0 रन पर आउट हो गए. उनके अलावा क्रेग एर्विन ने 102 गेंद में 82 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वे समरविक्रमा का शिकार हो गए. उनके अलावा मिल्टन शुम्बा ने 26 रनों का योगदान दिया. वहीं 6 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए रयान बर्ल ने 31 रनों की अहम पारी खेली और ज़िम्बाब्वे को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.
श्रीलंका ने गिरते-पड़ते जीता मुकाबला
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंका की टीम के लिए लक्ष्य आसान नहीं था. सलामी जोड़ी ने निराश किया. अविष्क फर्नांडो ने 4 रन बनाए, जबकि कप्तान कुसल मेंडिस भी सस्ते में आउट होकर टीम को बीच मझदार में छोड़ दिया. उन्होंने 17 रनों की पारी खेली थी. हालांकि नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे जोनिथ लियानाज़ ने मोर्चा संभाला और 127 गेंद में 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 2 छक्का के अलावा 6चौका अपने नाम किया. हालांकि वे भी अपनी टीम के साथ अंत तक नहीं खड़े हुए और आउट हो गए. अंत में चमीरा ने 18 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई.
SL vs ZIM: रिचर्ड नगारवा ने झटके 5 विकेट
इस मैच में ज़िम्बाब्वे की ओर से रिर्चड नगारवा ने बेहतरी गेंदबाज़ी की और 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे. उन्होंने लंका के बल्लेबाज़ों को खासा परेशान भी किया. अपने 10 ओवर के स्पेल में उन्होंने 32 रन खर्च कर 5 अहम विकेट झटके. वहीं श्रीलंका की ओर से फिरकी गेंदबाज़ महीश तीक्षणा ने 9.4 ओवर के स्पेल में 31 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. श्रीलंका की इस जीत ने उसे सीरीज़ में 1-0 से आगे कर दिया. पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द किया गया था.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी