वर्ल्ड कप 2023 के लिए नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 3 चोटिल खिलाड़ी हुए शामिल, एक के नाम से कांपती है ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड

Published - 26 Sep 2023, 06:47 AM

World Cup 2023 के लिए नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 3 चोटिल खिलाड़ी हुए शामिल, एक के नाम से कांपती है ऑस...

World Cup 2023: दुनिया के 10 देश विश्व कप 2023 की तैयारी में जुट चुके हैं. टूर्नामेंट का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. विश्व कप 2023 से पहले कई देश अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर चुके हैं. हालांकि ऐलान की गई टीमों में खिलाड़ियों के अंदर बाहर होने का सिलसिला जारी है. कई टीमें अपने स्क्वाड में बड़ा फरबदल कर रही है.

टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया जा चुका है, लेकिन उम्मीद है कि इस दल मे बड़ा बदलाव किया जाए. 26 सितंबर को टीम का ऐलान हुआ, जिसमें तीन नए खिलाड़ियों को विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के स्क्वाड में शामिल किया गया.

World Cup 2023 के लिए तीन खिलाड़ियों की वापसी

Sri Lanka

मेगा इवेंट के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि इस दल में तीन चोटिल खिलाड़ियों की टीम मे वापसी हुई है. ये तीन खिलाड़ी श्रीलंका की टीम से बाहर चल रहे थे. इन तीन खिलाड़ियों में वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षणा, और दिलशान मधुशंका का नाम है. महीश थीक्षणा एशिया कप 2023 के दौरान चोटिल हए गए थे. इसके अलावा दिलशान मधुशंका और महीश थीक्षणा पहले से ही चोटिल चल रहे थे. हालांकि अभी भी इनकी फिटनेस पर संदेह बना हुआ है.

इन बल्लेबाज़ों को मिला मौका

World Cup 2023

श्रीलंका क्रिकेट ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए दासुन शनाका को कप्तानी का ज़िम्मा दिया है. हालांकि उनकी कप्तानी में टीम एशिया कप 2023 का फाइनल बुरी तरीके से हारी थी. वहीं टीम के उप कप्तानी का ज़िम्मा दासुन शनाका को दिया गया है. इसके अलावा बल्लेबाज़ी की बात करें तो पाथुम निसंका, कुसल जैनेथ, डिमुथ करुणा रत्ने, चरिथ असलंका और धनंजय डिसिल्वा, और सदीरा समरविक्रमा को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है.

इन गेंदबाज़ों को किया गया शामिल

World Cup 2023 (1)

वहीं गेंदबाज़ों की बात करें तो दुनिश वेल्लालागे को भी विश्व कप की टीम में शामिल किय गया है. उन्होंने एशिया कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किय था. इसके अलावा कसुन रजिथा, मथीशा पथिराणा, लाहिरु कुमारा, महीश थीक्षणा, वानिंदु हसरंगा, और दिलशान मधुशंका, को मौका दिया गया है. वहीं इन खिलाड़ियों के अलावा दो खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर चुना गया है, जिसमें दुशान हेमंथा, और चमीरा करुणारत्ने को मौका दिया गया है.

World Cup 2023 के लिए श्रीलंका का स्क्वाड

दासुन शनाका (सी),कुसल मेंडिस (वीसी),पथुम निसांका,कुसल जेनिथ,दिमुथ करुणारत्न,चरित असलांका,धनंजयडी सिल्वा,सदीरा समरविक्रमा,दुनिथ वेल्लालागे,कसुन राजिथा,मथीशा पथिराना,लाहिरु कुमारा,महेश थीक्षाना*,वानिंदु,हसरंगा*,दिलशान मदुशंका*

रिज़र्व खिलाड़ी
दुशान हेमन्था और चमिका करुणारत्ने

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: 50 रन पर ऑल आउट होकर फिक्सिंग के घेरे में फंसे श्रीलंकाई खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 से होंगे बैन

Tagged:

World Cup 2023 Matheesha Pathirana Wanindu Hasaranga
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.