SRH vs RCB STATS PREVIEW: इस मैच में बन सकते हैं 8 रिकॉर्ड, विराट कोहली के पास है इतिहास बनाने का मौका

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat-Kohli-David-Warner

IPL 2021 में रिकॉर्ड्स के बनने व टूटने का सिलसिला पहले मैच के साथ ही शुरु हो चुका है। गेंद और बल्ले के बीच चल रही जंग में रोजाना मैचों में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग रही है। अब टूर्नामेंट का छठवां मैच RCB और SRH के बीच खेला जाने वाला है। तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं उन 8 रिकॉर्ड्स के बारे में, जो इस मैच में बन सकते हैं।

SRH vs RCB के मैच में बन सतके हैं ये 8 रिकॉर्ड्स

rcb

1- डेविड वार्नर ने अभी तक आईपीएल में कुल (194) छक्के लगाए हैं और अगर वो आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले सिर्फ 6 छक्के लगाने में सफल रहे तो इस लीग में अपने 200 छक्के पूरे कर लेंगे। आईपीएल में ये कारनामा करने वाले वार्नर ओवरऑल छठे और तीसरे विदेशी खिलाड़ी होंगे।

2- केन विलियमसन ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 54 छक्के लगाए हैं। अगर वो बैंगलोर के खिलाफ बस एक छक्का लगाने में कामयाब हुए तो इस टीम के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। एक छक्का लगाने के साथ ही वो शिखर धवन (55) को पीछे छोड़ देंगे। सबसे आगे कप्तान डेविड वार्नर (138) के नाम आता है।

3- रिद्धिमान साहा (1986) अगर RCB के खिलाफ वो मात्र 14 रन बनाने में सफल रहे तो आईपीएल के इतिहास में अपने 2,000 रन पूरे कर लेंगे।

4-RCB के कप्तान विराट कोहली ने अब तक आईपीएल इतिहास में 5911 रन बनाए हैं, यदि वह हैदराबाद के सामेन 89 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

kohli

5- ग्लेन मैक्सवेल अब तक आईपीएल में 93 छक्के लगा चुके हैं, वह यदि अगले मैच में 7 छक्के लगाते हैं तो वह 100 छक्के लगाने का माइलस्टोन हासिल कर लेंगे।

6- हैदराबाद के सामने युजवेंद्र चहल अपना 100वां आईपीएल मैच खेलने मैदान पर  उतरेंगे। इसमें उन्होंने मात्र 1 मैच मुंबई इंडियंस के लिए खेला है, बाकी के सभी मैच उन्होंने आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया है।

7- मनीष पांडे अब तक अपने आईपीएल करियर में 96 छक्के लगा चुके हैं, वह चार छक्के लगाते ही 100 छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

rcb

8- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बाच 18 मैच खेले गए हैं, जिसमें 10 हैदराबाद की टीम ने जीते हैं, तो वहीं 7 मैच आरसीबी ने जीते हैं। इस मैच में RCB के पास हैदराबाद के खिलाफ अपनी 8वीं जीत, बैंगलोर के खिलाफ हैदराबाद के पास 11वीं जीत दर्ज करने का मौका है।

सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021