आईपीएल 2021 में अब तक सिर्फ एक ही टीम ऐसी है, जो अपनी जीत का खाता नहीं खोल सकी है और वह टीम है, डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद। अब SRH अपना अगला मैच बुधवार को पंजाब किंग्स के साथ खेलने मैदान पर उतरने वाली है, जो खुद पिछले दो मैचों में हार का सामना करके आ रही है। तो आइए आपको बताते हैं, कि दोनों ही टीमें किन-किन बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।
ओपनिंग जोड़ी में होगा बदलाव?
आईपीएल में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम अपनी जीत का खाता नहीं खोल सकी है। हालांकि पिछले मैच में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने टीम को जीत दिलाई थी। इसलिए हैदराबाद वॉर्नर-बेयरस्टो की टीम ओपनिंग करने मैदान पर उतर सकती हैं।
वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी बरकरार रह सकती है। पिछले मैच में ये जोड़ी भी टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रही थी। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की दोनों टीमें उसी ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।
पिछले मैचों में कैसा रहा है प्रदर्शन
पंजाब किंग्स ने अपना पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला था, जिसमें टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब तक टीम 3 में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। वहीं हैदराबाद की टीम का तो अब तक जीत का खाता ही नहीं खुल सका है।
हैदराबाद ने पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेला था, जिसमें आरसीबी के दिए 205 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का हैदराबाद की टीम पीछा नहीं कर सकी थी और लगातार अपनी तीसरी हार दर्ज की थी।
कुछ इस तरह हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम
पंजाब किंग्स : केएल राहुल (विकेटकीपर-बल्लेबाज), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, मोईसिस हेनरिक्स, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, रिले हेरेडिथ, अर्शदीप सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, जेसन रॉय, खलील अहमद।