आईपीएल 2021 का नौवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंबई के दिए 150 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद की टीम को लक्ष्य दिया। जवाब टीमें हैदराबाद में 137 के स्कोर पर ही सिमट गई और मुंबई ने 13 रनों से एक शानदार जीत दर्ज कर ली।
टॉस जीतकर MI ने किया बल्लेबाजी का फैसला
मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक बेहद रोमांचक मैच होने वाला है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए दूसरी जीत दर्ज करने के लिहाज से बहुत अहम है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा व डेविड वॉर्नर टॉस के लिए मैदान पर आए।
सिक्का उछला और गिरा मुंबई इंडियंस के पक्ष में। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई की टीम में मार्को जॉनसन की जगह एडम मिल्ने को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं हैदराबाद की टीम अपनी पहली जीत की तलाश में चार बदलाव के साथ मैदान पर उतरी।
मुंबई इंडियंस ने बनाए 150 रन
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग का बल्लेबाजी का फैसला किया। इस टूर्नामेंट में पहली बार टॉस जीतने वाली टीम ने बल्लेबाजी चुनी। हैदराबाद के खिलाफ रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक तेजी से रन बना रहे थे कि तभी 55 के स्कोर पर मुंबई ने रोहित शर्मा (32) का विकेट गंवाया, जिन्हें विजय शंकर ने आउट कराया। इसके बाद मुंबई की टीम नियमित विकेट गंवाती रही।
इसके बाद मैदान पर आए सूर्यकुमार यादव 10 रन ही बना सके और शंकर ने उन्हें भी चलता किया। इशान किशन 12 पर आउट हुए। इसके बाद क्विंटन डी कॉक को मुजीब उर रहमान ने 39 गेंदों पर 40 रनों पर आउट कर दिया। फिर कीरोन पोलार्ड का बल्ला चला और वह 22 गेंदों पर 35* रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस बीच हार्दिक पांड्या 7 रन पर आउट हुए और क्रुणाल पांड्या 3 रन पर नाबाद रहे।
हैदराबाद की तरफ से मुजीब उर रहमान और विजय शंकर ने 2-2 विकेट चटकाया। वहीं खलील अहम 1 विकेट निकालने में सफल रहे।
SRH ने 13 रनों से गंवाया मैच
मुंबई इंडियंस (MI) के दिए 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम के लिए ओपनिंग करने उतरी हैदराबाद की सबसे सफल सलामी जोड़ियों में से एक डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरस्टो। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। बेयरस्टो इस दौरान तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे, क्योंकि उन्होंने 22 गेदों पर 43 रन बनाए। बेयरस्टो का विकेट भी दिलचस्प रहा, क्योंकि वह मुंबई के किसी गेंदबाज के हाथों नहीं बल्कि खुद के चलते यानि हिट विकेट के कारण आउट हुए।
इसके बाद आए मनीष पांडे क्रीज पर नहीं टिक सके और 2 रन पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए विराट सिंह 12 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मगर विजय शंकर ने हैदराबाद के खेमे में उम्मीद को बनाए रखा। लेकिन दूसरी छोर से अभिषेक शर्मा 4, अब्दुल समद 2 रन, राशिद खान बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
विजय शंकर भी बुमराह की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने कैच लेकर आउट कर दिया और शंकर 25 गेंद पर 28 रन बना सके। फिर भुवनेश्वर कुमार 1 पर आउट हुए। आखिर में खलील अहमद को आउट करते हुए मुंबई ने हैदराबाद को 137 रन पर ऑल आउट कर दिया और मैच 13 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया।
मुंबई के लिए राहुल चाहर ने 3, क्रुणाल पांड्या ने 1, हार्दिक पांड्या 1, ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट चटकाए। ये मुंबई इंडियंस की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है और अब टीम के पास 4 अंक हैं।