SRH vs DC, MATCH PREVIEW: पिच-मौसम का हाल सहित जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन टीम

author-image
Sonam Gupta
New Update
SRH

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2021 का 20वां मैच खेला जाएगा। हैदराबाद के लिए इस मैच को जीतना बहुत ही महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि उसने अब तक सिर्फ एक ही मैच जीता है। वहीं दिल्ली की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको मैच से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी जानकारी देते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स रखना चाहेगी जीत की लय बरकरार

dc

आईपीएल 2021 में अब तक खेले गए 4 में से दिल्ली कैपिटल्स ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है। अब दिल्ली के युवा कप्तान ऋषभ पंत अपनी टीम को इसी लय के साथ लेकर आगे बढ़ना चाहेंगे, ताकि उनकी टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई कर सके।

इस मैच में एक बदलाव हो सकता है, क्योंकि अक्षर पटेल अब चयन के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ललित यादव की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। इसके अलावा नहीं लगता है कि टीम बदलाव पर विचार कर सकती है।

SRH के लिए जीत बेहद अहम

srh

अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम। पिछले मैच में आखिरकार 3 हार के बाद टीम एक जीत दर्ज करने में कामयाब रही। अब कप्तान डेविड वॉर्नर इसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती है।

हैदराबाद के लिए इस मैच को जीतना बहुत ही अहम होगा, क्योंकि उन्होंने पिछले मैच को जीता है और अगर वह इस लय को बरकरार रखने में कामयाब होते हैं, तो उनके खिलाड़ियों को आत्मविश्वास मिलेगा।

हैड टू हैड

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2021 का 20वां मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले आईपीएल में ये दोनों टीमें 18 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें 11 बार हैदराबाद की टीम ने जीत दर्ज की है और 7 बार दिल्ली की टीम जीत चुकी है। ये हैड टू हैड पूरी तरह से हैदराबाद के पक्ष में दिख रहा है, लेकिन दिल्ली की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता, जिस तरह से पिछले कुछ मैचों में उसने प्रदर्शन किया है।

कैसा रहेगा पिच का हाल?

PBKS

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला है। चेन्नई की पिच को स्पिनर्स का मक्का माना जाता है और पिछले मैचों में जिस तरह के मैच इस मैदान पर खेले गए मैचों में बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करते देखा गया है। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर लक्ष्य निर्धारित करना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है।

कब, कहां देख सकते हैं मैच

आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही न्यूट्रल वेन्यूज पर आयोजित किया जा रहा है। कोरोना वायरस की आई दूसरी लहर के चलते एक बार फिर टूर्नामेंट बंद दरवाजों के पीछे ही खेला जाएगा। मगर निराश होने की बात नहीं है क्योंकि आप लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए पूरे मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरु होगा, जिसमें टॉस के लिए दोनों कप्तान 7 बजे मैदान पर आएंगे।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

srh

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला चेन्नई में होने वाला है।रविवार को ये मैच दोपहर में खेला जाएगा, यानि खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, आसमान पर बादल छाए रहेंगे, मगर बारिश की उम्मीद नहीं है। पूर्वानुमान कहता है, तापमान 28 से 34 डिग्री, ह्यूमिडिटी 62 प्रतिशत, हवा 21 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है।

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

SRH

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, आवेश खान, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, विजय शंकर, विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कॉल।

सनराइजर्स हैदराबाद दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021