आईपीएल 2021 के पहले सुपर ओवर मुकाबले में डेविड वॉर्नर (David Warner) सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 159 रन बनाए, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम भी 159 रन ही बना सकी और मैच हैदराबाद के हाथ से निकल गया। मैच में मिली हार के बाद मनीष पांडे को लेकर खास टिप्पणी की।
David Warner ने गेंदबाजों की तारीफ की
दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 159 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। मैच खत्म होने के बाद David Warner ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,
"यह वाकई में काफी मुश्किल रहा। पावरप्ले के बाद हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह से वापसी की वह जबरदस्त रही। हम इस विकेट को अच्छे से जानते थे और हमें पता था कि अगर हम गेंद को थोड़ा सा फ्लाइट देंगे तो बीच के ओवर में अच्छा रहेंगा और गेंदबाजों ने वैसा ही किया। मेरे हिसाब से विजय जो हमारे स्ट्राइक गेंदबाज नहीं है लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हम उनसे एक ओवर और डाला सकते थे लेकिन बीच के ओवरों में बढ़िया प्रदर्शन किया और हमको एक अच्छा लक्ष्य मिला।"
मनीष पांडे की खली कमी
हैदराबाद की टीम ने मध्य क्रम में तेजी से विकेट गंवाए थे। हालांकि एक छोर पर केन विलियमसन टिके हुए थे, लेकिन दूसरे छोर से टीम लगातार विकेट गंवाती रही। इसे लेकर David Warner का कहना है कि उन्हें मनीष पांडे की कमी खली, जिन्हें बेंच पर बैठाया गया था। उन्होंने कहा,
"वाकई में जॉनी ने शुरुआत में और केन ने बल्लेबाजी को अंत तक ले जाने का काम किया। हालांकि हमने बीच के ओवर्स में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। ये सभी हमारे चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है क्योंकि मेरे हिसाब से मनीष पांडेय को बाहर बैठाना बहुत कठिन फैसला है। हालांकि आपको इन फैसला का सामना करना पड़ेगा, बात अगर विराट सिंह की करें तो वो एक अच्छे खिलाड़ी है लेकिन उनके लिए यह काफी अलग विकेट। वाकई में जॉनी ने शुरुआत में और केन ने बल्लेबाजी को अंत तक ले जाने का काम किया। हालांकि हमने बीच के ओवर्स में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।"
विराट सिंह को लेकर की टिप्पणी
मनीष पांडे को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मुकाबले में बेंच पर बैठा दिया गया था और आज दिल्ली के सामने भी पांडे बेंच पर ही रहे। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में विराट सिंह को शामिल किया गया। David Warner ने इसपर कहा,
" ये सभी हमारे चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है क्योंकि मेरे हिसाब से मनीष पांडे को बाहर बैठाना बहुत कठिन फैसला है। हालांकि आपको इन फैसला का सामना करना पड़ेगा, बात अगर विराट सिंह की करें तो वो एक अच्छे खिलाड़ी है लेकिन उनके लिए यह काफी अलग विकेट। दिल्ली ने मध्य ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की और हमारे सामने यह काफी चुनौतीपूर्ण रहा। यदि आप एक सर्वश्रेष्ठ फील्डर के सामने गेंद को हिट करते हैं तो वह आपको 10 में से 9 बार रन आउट कर सकता है।"