SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, SRH में हुई इस खूंखार बल्लेबाज की वापसी, यहां देखिए प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के बाद आईपीएल 2024 की दूसरी फाइनलिस्ट टीम का खुलासा हो जाएगा. चेन्नई में दोनों टीमों की भिडंत दूसरे क्वालीफायर मैच में होने जा रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को करारी शिकस्त देकर संजू सैमसन की टीम ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया.

जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का स्वाद चखने के बाद सनराइजर्स हैदाराबद दूसरे क्वालीफायर में पहुंची. वहीं, अब दोनों टीमों का लक्ष्य शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में धमाकेदार एंट्री करने का होगा. लेकिन SRH vs RR मैच से होने से पहले कप्तानों को मैदान पर बुलाया गया, जिसके बाद टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.

SRH vs RR: टॉस जीतकर राजस्थान ने चुनी गेंदबाज़ी

  • 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के पास आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौक़ा है. चेन्नई के एम ए चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाना.
  • जो भी टीम इस भिडंत को अपने नाम करने में सफल होती है वो 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगी.
  • श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने पहला सेमीफाइनल मैच पर कब्ज़ा कर फाइनल का टिकट कटाया था. वहीं, अब हैदराबाद और राजस्थान के बीच फाइनल में जाने की जंग होगी.

रियान पराग बना सकते हैं ये रिकोर्ड

  • हालांकि, इससे पहले पैट कमिंस ने टॉस का सिक्का उछाला, जो कि राजस्थान रॉयल्स के पलड़े में जाकर गिरा. इसके बाद कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को बुलाया.
  • SRH vs RR मैच में रियान पराग के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है. यदि वह इस मुकाबले में 59 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन जाएंगे।
  • उनसे पहले पिछले साल यशस्वी जायसवाल ने 625 रन बनकार यह रिकोर्ड अपने नाम दर्ज किया था. बता दें कि रियान पराग 15 मुकाबलों में 56.70 की औसत से 567 रन बना चुके हैं.

SRH vs RR: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इस मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स की ओर से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद में एडन मारक्रम की वपसी हो चुकी है। जिन्हें शुरुआती मैचों में साधारण प्रदर्शन के चलते बाहर कर दिया गया था।

  • सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्‍लासेन, अब्‍दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्‍तान), भुवनेश्‍वर कुमार और टी नटराजन। 
  • राजस्‍थान रॉयल्‍स की प्लेइंग इलेवन: यशस्‍वी जायसवाल, टॉम कोलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्‍तान), रियान पराग, ध्रूव जुरैल, , रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्‍ट, आवेश खान संदीप शर्मा और युज़वेंद्र चहल। (शिमरोन हेटमायर - इम्पैक्ट)

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Sanju Samson SRH vs RR IPL 2024 SRH vs RR 2024