SRH vs RR: कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, राजस्थान के लिए जीत बहुत जरूरी

author-image
Sonam Gupta
New Update
SRH

IPL 2021 का दूसरे चरण में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है टॉप-4 में पहुंचने के लिए टीमों का सफर और मुश्किल होता जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी राह आसान नहीं है। अब ये दोनों टीमें सोमवार को आमने-सामने आने वाली हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।

SRH की प्लेइंग-11 में बदलाव की नहीं गुंजाइश

SRH

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2021 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। अब SRH का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला जाएगा। भले ही टीम टॉप-4 की रेस में नहीं है, मगर अब बचे हुए मैचों में ज्यादा से ज्यादा मैच जीत आत्मविश्वास लेकर सम्मान के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेना चाहेगी। अगले मैच की प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करें, तो कप्तान केन विलियमसन पिछले प्लेइंग-इलेवन कॉम्बिनेशन पर भरोसा जता सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

राजस्थान रॉयल्स की ये हो सकती है अंतिम ग्यारह टीम

SRH

राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल प्लेऑफ की रेस में बरकरार है और यदि उसे इस रेस में खुद को जीवित रखना है तो दुबई के मैदान पर सोमवार को SRH के साथ खेले जाने वाले मैच में जीत दर्ज करनी होगी। ऐसे में कप्तान संजू सैमसन अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने का लक्ष्य रखेंगे। हालांकि अगले मैच में क्रिस मॉरिस व ईविन लुईस का खेलना मुश्किल दिख रहा है, ऐसे में सैमसन पिछले मैच वाली प्लेइंग इलेवन टीम पर भरोसा जताकर मैदान पर उतर सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर-कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज़ शम्सी

सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ आईपीएल 2021