आईपीएल 2022 का 5वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान केन विलियमसन ने पहले फील्डिंग का फैसला किया था और संजू सैमसन बल्लेबाजी का न्योता दिया था. उनका ये फैसला भले ही पिच के मुताबिक सही रहा हो. लेकिन, राजस्थान रॉयल्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन के खिलाफ जीत के लिए 211/6 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी एसआरएच ने 61 रन से इस मुकाबले को गंवा दिया. वहीं राजस्थान ने शानदार जीत के साथ आगाज किया है.
अच्छी शुरूआत का पडिक्कल ने उठाया जबरदस्त फायदा
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगता. लेकिन, बटलर और भुवनेश्वर की टक्कर में नो बॉल ने पूरे मैच का मजा किरकिरा कर दिया और जोस बटलर ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और उन्होंने 3 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं जायसवाल ने 20 रन बनाए.
टीम को पहला ब्रेक थ्रू रोमारियो शेफर्ड ने दिलाई. उन्होंने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मारक्रम के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद विकेट लेने के इस सिलसिले को राजस्थान की टीम जारी नहीं रख सकी जिसका पूरा फायदा कप्तान संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल ने उठाया. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. पडिक्कल भले अर्धशतक (41) से चूक गए. लेकिन, जाने से पहले वो बल्ले से अपना काम कर चुके थे.
सैमसन-हेटमायर की पारी के बदौलत राजस्थान ने दिया था 210 रन का लक्ष्य
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच हुए मैच में कप्तान संजू सैमसन ने भी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. उन्होंने 27 गेंदों पर 5 ताबड़तोड़ छक्कों और 3 चौकों की बदौलत 55 रन की विस्फोटक पारी खेली. वहीं शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंदों पर 32 रन बनाए. जबकि रियान पराग ने 12 रन बनाए. इसकी बदौलत टीम ने जीत के लिए 210 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था.
विरोधी टीम की ओर से सफल गेंदबाज तेज गेंदबाज उमरान मलिक और यॉर्कर की प्रतिभा से लैस टी नटराजन रहे. दोनों गेंदबाजों को 2-2 सफलताएं मिलीं. लेकिन, काफी महंगे भी साबित रहे. वहीं वाशिंगटन सुंदर को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. जबकि भुवी और शेफर्ड को 1-1 कामयाबी मिली. कुल मिलाकर पहली इनिंग में बल्लेबाजों का बोलबोला रहा.
बेहद खराब रही विलियमसन टीम की शुरूआत
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेले गए छठे मुकाबले में 210 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन विलियमसन टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. टीम के लिए पावरप्ले ही बेहद निराशाजनक साबित हुआ. ओपनिंग करने करने उतरे कप्तान केन विलियमसन प्रसिद्ध कृष्णा की जाल में फंस गए. उन्होंने दूसरे ही ओवर की चौथी गेंद पर बड़े ही रोमांचक अंदाज में विलियमसन को आउट कराया.
इस कैच को पकड़ने में पहले सैमसन और फिर पडिक्कल ने खास योगदान दिया. राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले कृष्णा का शिकार बने. इसके बाद बोल्ट ने पूरन को पवेलियन का रास्ता दिखा और बिना खाता खोले वो अपना अहम विकेट गंवा बैठे. पावरप्ले में सिर्फ 15 रन बनाकर हैदराबाद ने 3 विकेट खो दिए थे.
जीत के साथ राजस्थान ने की शुरूआत
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस मैच में बीच मजधार में फंसी इस टीम को एडन मार्क्रम और सुंदर ने निकालने की कोशिश जरूर की लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी. मार्क्रम ने नाबाद 57 रन की पारी खेली तो सुंदर ने 41 रन बनाए. लेकिन, टीम को जीत नहीं दिला सके. रोमारियो 24 और समद 4 रन बनाकर फ्लॉप रहे. इस मुकाबले को सैमसन की टीम ने आसानी से 61 रन से अपने नाम कर लिया.