VIDEO: वीरेंद्र सहवाग के भतीजे के साथ बेईमानी! मुंह के बल डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, फिर भी अंपायर ने नहीं दिया OUT

author-image
Rubin Ahmad
New Update
SRH vs RCB: सहवाग के भतीजे के साथ बेईमानी! मुंह के बल डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, फिर भी अंपायर ने नहीं दिया OUT

Faf du Plessis: आईपीएल का 65वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) के बीच खेला गया. इस मुकाबले मे आरसीबी ने टॉस जीतकर एसआरएच को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए.

जिसके जवाब में पारी की शुरूआत करने विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) आए. दोनों खिलाड़ियों के बीच शतकीय पारी हुई. वहीं अच्छी लय में नजर आ रहे प्लेसिस का काम तमाम वीरेंद्र सहवाग के भतीजे ने मयंक डागर अच्छा कैच पकड़ कर कर दिया था. लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. चलिए इस रिपोर्ट के जरिए समझे हैं क्या है पूरा मामला?

SRH vs RCB: मयंक डागर ने डु प्लेसिस लपका हैरतअंगेज कैच

Image

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने 186 रनों का पीछा करते हुए शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी क्लास दिखाते हुए 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 71 रन की तूफ़ानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. 9वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के पास खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे फॉफ डु प्लेसिस  आउट करने का सुनहरा मौका था. तब फाफ 42 रन पर खेल रहे थे.

हुआ कुछ यूं था कि नितीश कुमार रेड्डी ने डुप्लेसी को छोटी गेंद फेंकी. जिसपर बल्लेबाज ने पड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन  उनका यह शॉट सही से टाइम नहीं हो पाया. वहीं कवर पर खड़े सहवाग के भतीजे ने मयंक डागर ने लंबी दौड़ लगाते हुए शानदार कैच लपका.

अंपायर ने इस वजह से नहीं दिया आउट

No description available.

मयंक डागर को कैच के लिए दस में से दस नंबर दिए जा सकते हैं लेकिन अंपायर ने उनकी मेहनत पर पारी फेर दिया. क्योंकि डुप्लेसी जिस गेंद पर आउट हुए थे, इस गेंद को अंपायर ने हाइट की नॉ बॉल करार दे दी. रिप्ले में चेक किया गया कि नितीश कुमार रेड्डी की यह गेंद फाफ के कंधों से काफी ऊपर जा रही थी. जिसकी वजह से इस गेंद नो बॉल करार दे दिया गया. जिसकी वजह से फाफ को जीवनदान मिल गया. उन्होंने इस जीवनदान फायदा उठाते हुए अर्धशतक जड दिया.

यहां देखें वीडियों...

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1659263745162633216?s=20

यह भी पढ़े: “क्लासेन की क्लास, बाकी सब बकवास”, RCB के खिलाफ 49 गेंदों में शतक ठोक सोशल मीडिया पर छाए हेनरिक क्लासेन, आ गई मीम्स की बाढ़

Virender Sehwag Mayank Dagar IPL 2023