SRH vs RCB: राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैच बैंगलोर के लिए बेहद अहम है. इस मैच में जीत दर्ज कर बैंगलोर अपनी प्लेऑफ की उम्मीद को जिंदा रखना चाहेगी.
वहीं अंकतालिका में आखिरी स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच में जीत हार से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. एसआरएच प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. हां, एसआरएच बैंगलोर के गणित को जरुर खराब कर सकती है जो पहले भी करती रही है. इसलिए बैंगलोर को एसआरएच के होम ग्राउंड में सावधान रहना होगा.
SRH vs RCB: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी बैंगलोर
टॉस के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्कराम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहुँचे. सिक्का हैदराबाद के कप्तान एडन मार्कराम ने उछाला जो बैंगलोर के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
इस मुकाबले में एक बार फिर वनिंडु हसरंगा के लिए जगह नहीं बन पाई है, दूसरी ओर हैदराबाद की ओर से 3 बड़े बदलाव किए गए हैं। जिसके तहत हैरी ब्रूक को वापस 11 में शामिल कर दिया गया है। उनके अलावा कार्तिक त्यागी की वापसी हुई है, तो नीतीश रेड्डी को पदार्पण करने का मौका मिला है।
SRH vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग XI
विराट कोहली , फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
SRH vs RCB: हेड टू हेड
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच IPL में 22 मैच हुए हैं जिसमें 9 मैच बैंगलोर तो 12 मैच हैदराबाद ने जीते हैं. 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है. यहां ये भी गौर करना होगा कि बैंगलोर 3 बार फाइनल में पहुँची है और 2 बार हैदराबाद से ही हारी है.
ये भी पढ़ें- LSG को 1 करोड़ का पड़ा इस गेंदबाज का एक विकेट, गौतम गंभीर को 10 करोड़ का चूना लगाकर बेंच पर बैठा यह खिलाड़ी