31 चौके- 25 छक्के, अभिषेक-क्लासेन के तूफान के आगे 215 रन का लक्ष्य भी हुआ बौना, SRH ने पंजाब को 4 विकेटों से रौंदा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
SRH vs PBKS Highlights: 31 चौके- 25 छक्के, अभिषेक-क्लासेन के तूफान के आगे 215 रन का लक्ष्य भी हुआ बौना, SRH ने पंजाब को 4 विकेटों से रौंदा

SRH vs PBKS Highlights: आईपीएल 2024 में 19 मई को डबल हेडर में पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच मे पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब ने 5 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन प्रभिमरन सिंह ने बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को खराब शुरुआत मिली. ट्रेविस हेड पहली ही गेंद पर गोल्डेन डक का शिकार हुए. हालांकि बाद में अभिषेक शर्मा ने पारी को संभाला और हैदराबाद की जीत में अहम योगदान निभाया.

पंजाब किंग्स-214/5

1 से 6 ओवर|| पंजाब-61/0

  • इस मैच में पंजाब को अच्छी शुरुआत मिली. जोनी बेयरस्टो की जगह टीम में शामिल हुए अथर्व तैयडे और प्रभसिमरन सिंह ने अच्छी शुरुआत दिलाई.
  • पावर प्ले तक अथर्व 17 गेंद में 27 रन बनाकर डटे रहे, जबकि प्रभसिमरन 19 गेंद में 30 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे.

SRH vs PBKS Highlights: 7 से 15 ओवर|| पंजाब-159/2

  • टी नटराजन ने पंजाब किंग्स को पहला झटका दिया. उन्होंने 9.1 ओवर में अर्थव तायड़े को पवेलिय की राह दिखाई. उन्होंने 27 गेंद में 46 रन बनाए.
  • विजयकुमार व्यासकांत ने प्रभसिमरन सिंह को 14.2 ओवर में चलता कर दिया. उन्होंने 45 गेंद में 71 रनों की पारी खेली.

15 से 20 ओवर|| पंजाब-214/5

  • 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर शशांक सिंह को नीतीश रेड्डी ने 4 गेंद में 2 रनों पर रन आउट कर दिया.
  • कप्तान पैट कमिंस ने रिली रुसो को आउट कर पंजाब को चौथा झटका दिया. उन्होंने शानदार 24 गेंद में 49 रन बनाए. 17.2 ओवर में उनकी पारी का अंत हो गया.
  • आशुतोष शर्मा इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके. उन्हें 18.1 ओवर में पवेलियन लौटना पड़ा. नटराजन ने उन्हें 2 रनों पर चलता किया.
  • जितेश शर्मा इस मैच में 15 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे.

एसआरएच- 215/6

1 से 6 ओवर||एसआरएच-84/2

  • पारी की पहली ही गेंद पर तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. हेड खाता नहीं खोल सके.
  • राहुल त्रिपाठी के रूप में हैदराबाद को दूसरा झटका लगा. वे शानदार लय में दिख रहे थे. पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल ने उन्हें अपना निशाना बनाया. त्रिपाठी ने 18 गेंद में 33 रनों की पारी खेली.

SRH vs PBKS Highlights: 7 से 15 ओवर|| एसआरएच-184/4

  • शशांक सिंह ने 10.1 ओवर में धुआंधार बल्लेबाज़ी कर रहे अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया. शशांक ने 28 गेंद में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पंजाब के गेंदबाज़ों के होश उड़ा दिए.
  • 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल ने हैदराबाद को चौथा झटका दिया. उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी को को आउट किया. रेड्डी ने 25 गेंद में 37 रनों की पारी खेली.
  • 14.3 ओवर में हर्षल पटेल ने शाहबाज़ अहमद का कैच छोड़कर उन्हें जीवनदान दे दिया.

15 से 19.1 ओवर|| पंजाब-215/6

  • शाहबाज़ अहमद 6 गेंद में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने अपना निशाना बनाया.
  • हरप्रीत बरार ने पंजाब को छठी सफलता दिलाई. उन्होने हेनरिक क्लासेन को सस्ते में ही आउट किया. तूफान बल्लेबाज़ क्लासेन 26 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए.
  • अब्दुल समद और सनवीर सिंह ने हैदराबाद को 19.1 ओवर में जीत दिला दी. समद ने 8 गेंद में 11 और सनवीर ने 4 गेंद में 6 रन नाबाद बनाए.

ये भी पढ़ें: नीता अंबानी ने अचानक लिया बड़ा फैसला, MI में सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों को करेंगी रिटेन, कप्तान समेत ये बड़े खिलाड़ी होंगे रिलीज

PBKS VS SRH SRH vs PBKS IPL 2024 SRH vs PBKS Highlights