SRH vs MI: IPL की महाभिड़ंत पर पड़ेगी मौसम की मार, पिच पर इन गेंदबाजों के साथ इन बल्लेबाजों का होगा बोलबाला

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH vs MI: IPL की महाभिड़ंत पर पड़ेगी मौसम की मार, पिच पर इन गेंदबाजों के साथ इन बल्लेबाजों का होगा बोलबाला

SRH vs MI: 18 अप्रैल को सनाराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के पास आईपीएल 2023 में अपनी तीसरी जीत दर्ज करने का मौका है। लेकिन इनमें से किसी एक टीम की ही जीत की हैट्रिक लग सकती है। क्योंकि मंगलवार को हैदराबाद के गढ़ में इन दोनों टीमों का आमना-सामना होने जा रहा है। लिहाजा, अपनी तीसरी जीत हासिल करने के लिए दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं SRH vs MI की भिड़ंत से पहले पिच और मौसम के हाल के बारे में....

SRH vs MI: ऐसी रहने वाली है पिच रिपोर्ट

SRH vs MI

सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच भिड़ंत हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली है। आईपीएल के सभी मुकाबलों की तरह ये भी काफ़ी रोमांचक होने वाला है। वहीं, एसआरएच ने इस मैदान पर अपना पिछला मुकाबला जीता है। पंजाब किंग्स के साथ हुए मैच में हैदराबाद के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई थी। ऐसे में टीम का मकसद एक बार फिर जीत दर्ज करने का होगा।

वहीं, अगर पिच की बात करें तो ये बल्लेबाज़ों के लिए मददगार मानी जाती है। इस विकेट पर बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना आसान है। हालांकि, पंजाब किंग्स के साथ इस पिच पर हुए मैच में रन कुछ खास नहीं बन सके थे। इसके अलावा जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ेगा विकेट स्पिनर्स के लिए भी मददगार साबित होगा। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला कर सकती है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

SRH vs MI: मौसम का कुछ ऐसा होगा मिजाज

SRH vs MI

आखिरी में बात मौसम की करें तो इन दिनों बढ़ती गर्मी की वजह से खिलाड़ियों को शाम के मैच में ड्यू का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से गेंदबाज़ी काफ़ी प्रभावित हो रही है। वहीं, अगर बात की जाए मौसम के हाल की तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जबकि नमी 26 प्रतिशत रहेगी और हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलेगी। इसी के साथ बता दें कि टॉस प्रक्रिया शाम 7:00 बजे होगी और मुकाबले के पहली गेंद ठीक आधे घंटे बाद यानी 7:30 बजे डाली जाएगी।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 23 चौके-22 छक्के, हर ओवर में बदला मैच का रुख, संजू-हेटमायर ने आखिरी 15 मिनट में राजस्थान को जिताई हारी हुई बाजी

Rohit Sharma Aiden Markram IPL 2023 SRH vs MI Rajiv Gandhi International Stadium SRH vs MI 2023