रोहित शर्मा ने अपने नाम किया यह बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल के पहले सीजन से इस टी20 टूर्नामेंट का हिस्सा है. लेकिन साल 2013 में उनकी एंट्री मुंबई इंडियंस की टीम में होती है. उसके बाद हिटमैनट ने कभी पीछे मुंडकर नहीं देखा उन्होंने अपनी कप्तानी में MI को 5 बार खिताब जीताया. इस दौरान उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए है.
वहीं हैदराबाद में खेले जा रहे मुकाबले में हिटमैन ने आईपीएल में अपने 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें यह सफर पूरा करने के लिए 233 मैचों का इंतजार करना पड़ा. इससे पहले यह कारनामा विराट के 6844 रन बनाकर अपने नाम कर रखा है. धवन, वार्नर और रैना का भी शामिल है.
Most runs in IPL history:
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2023
Kohli - 6844
Dhawan - 6477
Warner - 6109
Rohit - 6000*
Raina - 5528
Rohit Sharma becomes the 4th cricketer to complete 6000 runs in IPL - Legend. pic.twitter.com/8hZJEzVgtR
जल्द छोंड़ देंने विराट कोहली को पीछे
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सबसे ऊपर है. जिसके नाम 228 मैचों में 6844 रन बनाए है. वहीं हटिमैन ने 233 मैचों 6,000 पूरे कर लिए हैं. रोहित विराट से सिर्फ 844 पीछे है. अगर रोहित का एक सीजन अच्छा चला गया तो वह इस मामले में किंग कोहली को पिछे छोड़ सकते हैं. क्योंकि रोहित लंबी-लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. जिसकी वजह से विराट का यह रिकॉर्ड जल्द ध्वस्त हो सकता है.