ऐडन मार्करम: आईपीएल का 25वां मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच खेला जा रहा है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान 192 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद 178 रनो पर ऑलआउट हो गई. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाज MI की गेंदबाजी पर ताश के पत्तों की तरह उतर गए जिसकी वजह से SRH को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वही इस मैच मिली हार के बाद ऐडन मार्करम ने (Aiden Markram) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
ऐडन मार्करम ने हार के बाद दी बड़ा बयान
ऐडन मार्करम ने (Aiden Markram) की अगुवाई में अपने गढ़ में 192 रनों का पीछा करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद की शुरूआत इस मुकाबले में काफी खराब रही. मयंक अग्रवाल 48 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. नहीं तो इस मैच करीबी मैच में जीता जा सकता था, इस मैच मिली हार के बाद ऐडन मार्करम ने (Aiden Markram) ने बातचीत करते हुए कहा,
''कुल मिलाकर लगता है कि हमने बेहतर खेला। यह बेहतर विकेट था हमारे पास अच्छे स्पिनर थे, लेकिन हम उनको कम रनों पर नहीं रोक पाए. हां हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा रहा है और हम चाहते हैं कि ऐसा ही प्रदर्शन हम आगे कर पाएं. हमें कुछ क्षेत्र में सुधार की जरूरत है और हम उस मौके को आने वाले मैचों में भुनाना चाहेंगे.''
हैदराबाद के बल्लेबाजों ने किया निराश
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हैदराबाद के बल्लेजों ने काफी निराश किया है. अगर किसी भी बल्लेबाज ने जिम्मेदारी ली होती इस करीबी मैच को जीता जा सकता था, क्योकि 6 गेंदों में 20 रन चाहिए थे, अगर कोई सेट बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद रहता तो 20 रनों चेज किया जा सकता था.
सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. वहीं राहुल त्रिपाठी भी 7 रन बनाकर चलते बने. ऐडन मार्करम 22 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद अगले ही ओवर में अभिषेक वर्मा के रूप में और बड़ा झटका लगा. अभिषेक 1 रन बनाकर पीयूष को अपना विकेट दे दिया क्लासेन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 रनों में 36 रन जरूर बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सकें.