"उसकी वजह से ही..." एकतरफा मुकाबले में LSG ने SRH को 5 विकेट धोया, मैच जीतकर ऋषभ पंत ने की इस खिलाड़ी जमकर तारीफ
Published - 27 Mar 2025, 06:36 PM

Table of Contents
SRH vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स से रोमांचक मुकाबले में मैच गंवाने के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के गढ़ में घुसकर 9 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लखनऊ के हक में गया और सनराइजर्स (SRH vs LSG) पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 190 रन बनाने में ही सफल रही। 191 रनों का पीछा करने उतरी LSG ने महज 16.1 ओवर में लक्ष्य का पीछा करके 5 विकेट से मैच जीत लिया। मैच जीतने के बाद पंत ने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।
जीत के बाद पंत की तारीफ
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि
"यह एक बड़ी राहत वाली जीत है। हम जीत के बाद बहुत अधिक उत्साहित और हारने के बाद बहुत ज्यादा निराश नहीं होना चाहते। हम समय में सिर्फ एक मैच के बारे में सोचते हैं। यह एक बड़ी चिंता थी, लेकिन एक टीम के रूप में हम अलग चीज़ों पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहते। आवेश की वापसी देखकर अच्छा लगा, शार्दुल ठाकुर ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि हम उसे (निकोलस पूरन) बस खुलकर बल्लेबाजी करना देना चाहते हैं। मुझे भी वह खुलकर पसंद है। लेकिन हमने उसे बस इतना कहा है कि वह खुद को खुलकर बल्लेबाजी और वह हमारे लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। हर कोई वास्तव में अच्छी तैयारी कर रहा है और हमारी अच्छी ट्रेनिंग कर रहा है।"
गेंदबाजों ने किया कमाल
बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जा रही हैदराबाद की पिच पर लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के गेंदबाजों ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और एसआरएच को निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 190 रनों पर ही रोक दिया। इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 34 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए थे, तो युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने चार ओवर में सिर्फ 29 रन देकर ट्रेविस हेड का सबसे महत्वपूर्ण विकेट चटकाया था, तो अपनी ही गेंदबाजी पर उन्होंने खतरनाक दिख रहे हेनरिक क्लासेन के भी रन आउट किया था, जिसके पूरा मैच लखनऊ (SRH vs LSG) की ओर मुड़ गया। इनके अलावा रवि बिश्नोई, आवेश खान और दिग्वेश राठी ने एक-एक सफलता हासिल की थी।
बल्लेबाजों ने ढाया कहर
धमाकेदार गेंदबाजी करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बल्लेबाजों ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया और टीम का तूफानी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। इस मैच में LSG के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम 4 गेंद सिर्फ 1 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। मगर इसके बाद नंबर तीन पर उतरे बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन 25 गेंदों पर 70 रन की तूफानी पारी खेली। जबकि मिचेल मार्श ने 31 गेंदों पर 52 रन का अहम योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 43 गेंदों पर 116 रन की साझेदारी की और टीम (SRH vs LSG) को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, अब्दुल समद ने अंत में आकर 8 गेंदों पर धुआंधार नाबाद 22 रन की पारी खेली, जबकि डेविड मिलर ने चौका मारकर टीम को अहम जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें- SRH vs LSG : 2 करोड़ के इस खिलाड़ी ने बचाई 27 करोड़ के ऋषभ पंत की लाज, लखनऊ ने हैदराबाद को घर में घुसकर दी मात
ये भी पढ़ें- बिश्नोई से बोल्ड होने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने खोया आपा, कर डाली ऐसी हरकत हो सकते हैं बैन
Tagged:
SRH vs LSG IPL 2025 rishabh pant