SRH vs LSG: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने दी हैदराबाद को मात, 12 रनों से हासिल की अपनी दूसरी जीत

author-image
Mohit Kumar
New Update
SRH vs LSG Match Result Report

SRH vs LSG: आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 12वें मुकाबले में आज यानी सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइनट्स की भिड़ंत हुई थी। मुंबई के डिवाई पाटील स्टेडियम में खेले गए इस मैच को लखनऊ ने 12 रनों से अपने नाम कर लिया है। केन विलियमसन ने मैच से पहले टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया था। केन की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए LSG ने 170 रन का  लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए सनराइजर्स 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 157 रन बना सकी। लिहाजा लखनऊ ने SRH vs LSG मैच को जीत लिया।

राहुल, दीपक और आयुष की बदोलत LSG ने बनाए 169 रन

टॉस गंवा कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाइनट्स का टॉप ऑर्डर SRH vs LSG मैच में पूरी तरह से फ्लॉप हुआ। पारी के दूसरे ही ओवर में क्विंटन डिकॉक(1) स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर का शिकार हो गए थे। इसके बाद सुंदर ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही एविन लूइस(1) को भी पवेलियन की राह दिखा दी। वहीं नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे(11) ने मोमेंटम को अपनी टीम की ओर झुकाने के लिए तेज गति से रन बनाने की कोशिश की।

जिसके लिए उन्होंने रोमारियो शेफर्ड के ओवर में चौक और छक्का लगाया। लेकिन फिर इसी ओवर में मनीष अपना कैच थमा कर आउट हो गए। मनीष के आउट होते ही लखनऊ सुपर जाइनट्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से दबाव में आ गई थी। क्योंकि सिर्फ 27 रन के स्कोर पर टीम के 3 मुख्य बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम में पहुंच चुके थे। इसी दौरान दूसरे छोर पर खड़े कप्तान के. एल राहुल(68) एक के बाद एक विकेट गिरता हुआ देख रहे थे।

लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए दीपक हुड्डा(51) ने लखनऊ की पारी में जान फूंकने का काम किया। विपरीत परिस्थिति में बल्लेबाजी करने आए दीपक ने के. एल राहुल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और देखते ही देखते दोनों बल्लेबाजों के बीच सिर्फ 62 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी हो गई। इस बीच दोनों खिलाड़ियों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन फिर दीपक और राहुल क्रमश: 16वें और 19वें ओवर में आउट हुए। अंत में युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी ने 11 गेंदों में 19 रन बनाकर टीम का स्कोर 169 तक पहुंचाया।

सनराइजर्स के गेंदबाजों ने सुपर जाइनट्स के बल्लेबाजों पर कसा शिकंजा

आईपीएल टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद को हमेशा से ही जबरदस्त गेंदबाजी यूनिट के तौर पर जाना जाता है। एक बार फिर SRH vs LSG मैच में उन्होंने इसका मुजायरा किया। इसकी शुरुआत लखनऊ की पारी के दूसरे ही ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने कर दी थी, उन्होंने अपने स्पेल के पहले 2 ओवर में क्विंटन डिकॉक और एविन लूइस का विकेट हासिल किया था। सुंदर ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 28 रन दिए।

इसके साथ ही अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर डालते हुए सिर्फ 25 रन खर्च किए, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वहीं टी. नटराजन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। रोमारियो शेफर्ड भले ही इस मैच में महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने दीपक हुड्डा और मनीष पांडे का अहम विकेट लिया।

राहुल त्रिपाठी ने खेली जुझारू पारी

अब अगर बात की जाए सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी की तो एक बार फिर पारी की शुरुआत कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा करने आए थे। एक संभली हुई शुरुआत मिलने के बाद विलियमसन आवेश खान की धीमी गति की गेंद पर आउट हो गए थे। इसके बाद 6वें ओवर की पहली गेंद पर एक बार फिर आवेश खान ने लखनऊ को सफलता दिलाई, इस बार उन्होंने अभिषेक शर्मा को छकाते हुए कैच आउट करवाया। इस समय हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन हो गया था।

लेकिन इस बीच नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने अपने नैचुरल अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने एडन मार्करम(12) के साथ 44 रनों की साझेदारी की। लेकिन पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर एडन क्रूणाल पाण्ड्या की गेंद पर आउट हुए। फिर राहुल त्रिपाठी(44) भी क्रूणाल का शिकार होने के बाद पवेलियन लौटे।

राहुल का विकेट गिरने के बाद टीम का स्कोर 95/4 था। इस समय वाशिंगटन सुंदर और निकोलस पूरन(34) हैदराबाद की उम्मीदों का छोर पकड़ कर जमे हुए थे। दोनों बल्लेबाजों ने 16वें ओवर तक संभल कर बल्लेबाजी करने के बाद प्रहार करना शुरू कर दिया था। लेकिन तब ही 17वें ओवर की तीसरी गेंद अपर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में पूरन आवेश खान की गेंद पर लॉन्ग ऑफ की दिशा में कैच आउट हो गए।

SRH vs LSG मैच में आखिरी 3 ओवर का रोमांच

लखनऊ सुपर जाइनट्स के गेंदबाजों ने सनराइजर्स के बल्लेबाजों को शुरुआत से ही रन बनाने का मौका नहीं दिया, गेंद से इस मैच में लखनऊ के सबसे बड़े हीरो आवेश खान रहे हैं। उन्होंने 17वें ओवर में छक्का खाने के बाद निकोलस पूरन को आउट किया था। फिर इसकी अगली गेंद पर ही उन्होंने लंबे सिक्स लगाने की काबिलियत रखने वाले अब्दुल समद को भी चलता किया।

लेकिन इस मैच में ट्विस्ट जब आया तब 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर शेफर्ड ने सिक्स जड़ा। जिसके बाद हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे, इस समय मैच का रुख कही भी जा सकता था। इसी बीच 20वां ओवर करने आए अनुभवी होल्डर ने पहली गेंद पर सुंदर को औट किया। जिसके बाद हैदराबाद सिर्फ 157 रन ही बना पाई और 12 रनों से मैच हार गई।

IPL 2022 IPL 2022 Latest IPL 2022 news SRH vs LSG 2022 SRH vs LSG SRH vs LSG IPL 2022 SRH vs LSG Latest