''हां भई बन गए 300 रन'', शार्दुल ठाकुर के सामने हैदराबाद के बल्लेबाजों की निकली हवा, सोशल मीडिया पर फैंस ने SRH के लिए मजे
Published - 27 Mar 2025, 04:00 PM | Updated - 27 Mar 2025, 05:09 PM

SRH vs LSG: आईपीएल 2025 का 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में कप्तान ऋषभ पंत ने ट्रॉस जीकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जवाब बैटिंग के लिए ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा आए. लेकिन, इस बार दोनों खिलाड़ी टीम को आक्रमक शुरूआत नहीं दिला सके.
क्योंकि, शार्दुल ठाकुर ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेश शर्मा को चलता कर दिया. वहीं अगली गेंद पर ईशान किशन को शून्य पर आउट किया. लखनऊ गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की. उन्होंने 4 विकेट लेकर SRH की टीम 20 ओवर्स में 190 रनों पर ही रोक दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने शार्दुल की तारीफ करते हुए हैदराबाद ट्रोल करने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
SRH vs LSG: लखनऊ ने हैदराबाद की टीम 190 रनों पर रोका
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/27/sFAN45STOl2JkJCvg6jt.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बाद धाकड़ बल्लेबाजों की भरमार है. काव्या मारन ने टीम एक बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया है. जिसकी वजह से सामने वाली टीमों में खौफ देखने को मिलता है. लखनऊ की के हैदराबाज के बल्लेबाजों की बैटिंग में कोई दम देखने को नहीं मिला. माना जा रहा था कि यह 300 रन बनाने का माद्दा रखती है. लेकिन, इस मुकाबले में एसआरएच की बैटिंग लाइनअप सफर करती दिखी.
दरअसल, पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक शर्मा 6 गेंदों में 6 रन ही बना सके. जबकि पहले मैच में शतक बनाने वाले ईशान किशन अपना खाता भी नहीं खोल सके. हालांकि ट्रैविस हेड ने 36 रनों पर जीवनदान मिलने के बाद 47 रनों की पारी जरूर खेली नहीं टीम का ओर बुरा हाल हो सकता था.
बता दि कि नीतीश रेड्डी ने 32 हेनरिक क्लासेन ने 26 और अभनिव मनोहर नमे 2 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को बैक फुट पर धकेल दिया. उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए और LSG ने 300 रन बनाने वाली टीम को सिर्फ 190 रनों पर रोक दिया. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर हैदराबाद को 300 रन को लेकर जमकर ट्रोल किया.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
Lord Thakur supremacy. 🔥 pic.twitter.com/gvbLAtG9GM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2025
Ban gye 300??#SRHvLSG pic.twitter.com/YEnPvEUJlH
— 𝑨𝒏𝒖𝒓𝒂𝒏 🚩 (@anurandey_7) March 27, 2025
Kavya Malini's reaction after seeing Klaasen's dismissal 🫣#SRHvLSG pic.twitter.com/bdGn298U6b
— Urmila (@Urmila_95) March 27, 2025
#SRHvLSG
— IPL Memes (@Ajay_Sharma_04) March 27, 2025
2 Min Silence for those who choose Captain & Vice Captain in Team from SRH Top order pic.twitter.com/q98UeZk6W0
Lord Shardul Thakur saving cricket in Hyderabad 🥶#SRHvLSG pic.twitter.com/QR8GoeeplB
— Surya Pratap (@SuryaPr67395216) March 27, 2025
Minnow lottery lanjakodkallara.
— #ssmb29🦁 (@BabuCultt18) March 27, 2025
300 anta. 200 ke dikku ledu 😂#SRHvLSG
300 Anaru kadha anna#SRHvsLSG #srh pic.twitter.com/OorjoaY1s8
— Telugu Yuvatha (@deep_yagna) March 27, 2025
Lord thakur showing exit gate to badmosh batters😂 pic.twitter.com/IUkK7rCE6F
— Vivek Jayswal (@Vivekjayswal123) March 27, 2025
Lord Shardul Thakur 🗿#SRHvLSG #SRHvsLSG #shardulthakur pic.twitter.com/GLDMHIxand
— its cinema (@itscinemma) March 27, 2025
Lord pic.twitter.com/OVerY1OY1R
— भाई साहब (@Bhai_saheb) March 27, 2025
Tagged:
Shardul Thakur IPL 2025 SRH vs LSG