रनरेट से लेकर धुआंदार पावरप्ले तक, IPL 2025 में टूट रहे एक के बाद एक रिकॉर्ड्स, साल 2024 की तुलना में बदल गया काफी ग्राफ!
Published - 27 Mar 2025, 02:29 PM

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही है। पहले ही मैच में आरसीबी ने धुआंधार खेल दिखाया, तो दूसरे मैच तो सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। हर मैच में चौकों-छक्कों की बारिश हो रही है। लेकिन पिछले साल जब आईपीएल समाप्त हुआ था, तब इसकी उम्मीद इतनी धमाकेदार नहीं की गई थी। इस साल एक ओवर में गेंदबाज को 20 रन पड़ना आसान बात दिखाई देती है।
मैच की चौथीं गेंद पर लग रहा चौका, तो 10 गेंद में छक्का
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले मैच में आरसीबी ने 98 गेंदों में ही अपने 175 रनों के लक्ष्य का हासिल कर लिया था। इस मैच में कुल 39 चौके और 15 छक्के लगे थे। फिर दूसरे मैच में सनराइजर्स की टीम ने जो खेल दिखाया, उसे देखकर कहा जा रहा था कि बल्लेबाज सिर्फ चौके और छक्कों में ही डील करना चाहते हैं। इसी के चलते सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आईपीएल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 286 बना डाला। खास बात ये है कि बदले में राजस्थान ने भी शुरुआती झटकों के बाद 240 रन बना लिए थे। सीजन के दूसरे मैच में ईशान किशन ने अपनी सेंचुरी जड़ दी थी।
फिर दिल्ली का ओर से आशुतोष शर्मा की पारी और पंजाब की ओर से कप्तान श्रेयस की 9 छक्के समेटे 97 रनों की पारी के साथ टूर्नामेंट में अभी तक कई ताबड़तोड़ पारियां आई है। इसी को अगर रिकॉर्ड में देखने पर ईएसपीएन-क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट कहती है कि आईपीएल 2024 और आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरुआती 5 मैच की तुलना करें तो इस साल करीब हर चौथी गेंद पर बाउंड्री लग रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2024 में 5.3 गेंद पर चौका आया था, तो इस बार 3.9 गेंद पर बाउंड्री लग रही है। वहीं, अगर छक्के की बात करें, तो पिछले साल 13.7 गेंद पर एक सिक्स आ रहा था, तो इस बार 9.7 गेंद में एक छक्का लग रहा है। 5 मैच होने तक आईपीएल 2025 में 119 छक्के लग चुके हैं।
पावरप्ले में हो रही गेंदबाजों की पिटाई, ओवर में 20 रन आना हुआ आम बात
आईपीएल पावर प्ले के रनरेट में भी अच्छा-खासा बदलाव देखने को मिला है। आईपीएल 2024 में शुरुआती 5 मैच में पावरप्ले का औसत रनरेट 8.76 था, लेकिन इस बार ये 11.35 तक पहुंच गया है। इसी के साथ ही बीच के ओवर यानी कि 7 से 16 में भी रनरेट आईपीएल 2024 में 8.25 था लेकिन इस बार ये 9.64 रन प्रति ओवर हो गया है। हालांकि, डेथ ओवर्स में खास बदलाव नहीं है। पिछले साल ये 12.02 था, लेकिन इस साल ये 12.62 है। वहीं, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरुआती 5 मैच में ही 20 बार एक ओवर में 20 या उससे ज्यादा रन बल्लेबाजों ने बना लिए हैं।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 की शुरूआत इन 3 खिलाड़ियों के लिए रही अनलकी, एक ने तो 2-2 बार टीम को हराने में नहीं छोड़ी कोई कमी
Tagged:
IPL 2025 ipl records IPL record