IPL 2025 की शुरूआत इन 3 खिलाड़ियों के लिए रही अनलकी, एक ने तो 2-2 बार टीम को हराने में नहीं छोड़ी कोई कमी
Published - 27 Mar 2025, 10:09 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत में कई धमाकेदार मैच देखने को मिल रहे हैं। टीम के युवा खिलाड़ी टीम के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं। लेकिन 18वें सीजन की शुरुआत इन तीन खिलाड़ियों के लिए अनलकी भी रही है। इन तीनों ही खिलाड़ियों पर न सिर्फ फ्रैंचाइजी ने करोड़ों की कीमत खर्च की है, बल्कि बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी है। लेकिन आईपीएल की शुरुआत में ही ये खिला़ड़ी खुद को अनलकी साबित कर रहे हैं। इनमें से एक खिलाड़ी के प्रदर्शन न करने की वजह से टीम को दो बार हार नसीब हुई है। कौन हैं ये खिलाड़ी? जानिए...
यशस्वी जायसवाल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/21/Fb6eiEPqapXwyYBxH4S2.jpg)
टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों को रहे यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन आईपीएल (IPL 2025) में खराब शुरुआत के साथ शुरू हुआ है। खिलाड़ी ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 287 के विशाल लक्ष्य के सामने महज एक रन पर घुटने टेक दिए। इसके बाद दूसर मैच में राजस्थान टीम कोलकाता के सामने बड़ा लक्ष्य रखने के इरादे से उतरी, तब सलामी बल्लेबाज सिर्फ 24 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए। आईपीएल के इन दोनों ही मैच में राजस्थान रॉयल्स को हार का मुंह देखना पड़ा है।
ऋषभ पंत
लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान ऋषभ पंत पिछले काफी समय से टीम इंडिया के लिए बैंच पर ही है। लेकिन जब खिलाड़ी को आईपीएल (IPL 2025) में कप्तानी और प्रदर्शन का मौका मिला, तब वो पहले ही मैच में जीरो पर आउट हो गए। पंत ने मैच में 6 गेंदों को सामना भी किया, लेकिन रन बनाने में पूरी तरह से असफल रहे।
इसी के साथ ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मैच के निर्णायक ओवर में ही मोहित शर्मा की स्टंपिंग मिस कर दी थी। सिर्फ ये ही नहीं कप्तान के हाथों मैच विनर खिलाड़ी आशुतोष का कैच भी छूट गया था। 14वें ओवर में आशुतोष शर्मा ने कट शॉट खेला, गेंद पर बैट का किनारा लगा, लेकिन पंत बॉल को कैरी नहीं कर सके। फिर आखिरी ओवर में आशुतोष ने ही छक्का लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई।
रियान पराग
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/26/8fkjbbbcpZKKiAGdUAre.jpg)
आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत में रियान पराग (Riyan Parag) को बड़ी जिम्मेदारियां मिली। खिला़ड़ी को तीन मैचों के लिए टीम का कप्तानी सौंपी गई। लेकिन वो कप्तानी के साथ ही बल्लेबाज के तौर पर भी फ्लॉप रहे। रियान की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को दोनों मैचों में हार मिली। वहीं, अगर खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें, तो पहले मैच में रियान महज 4 रन पर आउट हो गए थे। जबकि इस मैच में रियान पराग की पारी की टीम को जरुरत थी। वहीं, दूसरे मैच में भी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। रियान ने दूसरे मैच में कोलकाता के सामने 25 रनों की पारी खेली। खिलाड़ी ने इस मैच में 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन वानिंदु हसरंगा के अलावा कोई और रियान को विकेट नहीं दिला सका।
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2025 के बीच BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, 16 खिलाड़ियों को दी जगह
Tagged:
IPL 2025 rishabh pant yashasvi jaiswal Riyan Parag