गौतम गंभीर की इस समझदारी ने LSG को जिताई हारी हुई बाजी, 5 गेंदों में SRH के हाथों से फिसला मैच, 7 विकेटों से जीता लखनऊ

author-image
Rubin Ahmad
New Update
SRH vs LSG: गौतम गंभीर की इस समझदारी ने LSG को जिताई हारी हुई बाजी, 5 गेंदों में SRH के हाथों से फिसला मैच

SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच IPL 2023 का 58वां मुकाबला खेला गया. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है. इस मुकाबले में SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम ने नाटकीय अंदाज में आखिरी 4 ओवर में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट शेष रहते जीत अपनी झोली में डाल ली.

लखनऊ ने हार के मुंह से छीनी जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्विंटन डी कॉक और काइल मेयर्स ओपनिंग करने आए. इस दौरान हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर किया. उनके ओवर में दोनों खिलाड़ियों ने जोखिम नहीं लेते हुए पहले ओवर में 2 रन बनाए.

हालांकि सलामी बल्लेबाज अपनी टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दिला पाए और काइल मैयर्स धीमी बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए.  उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने आउट किया. जबकि क्विंटन डी कॉक 29 रन बनाकर चलते बने.

लेकिन निकोलस पूरन और  प्रेरक मंकड ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हैदराबाद से मैच छीन लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. लखनऊ के लिए प्रेरक ने नाबाद 64 रन बनाए. पूरन ने नाबाद 44 रन बनाए ने मैच जिताऊ पारी खेली.

गौतम गंभीर के इस प्लान ने हैदराबाद से छीना मैच

इस (SRH vs LSG) मुकाबले में लखनऊ के बल्लेबाज हैदराबाद की गेंदबादजी में फंसते हुए नजर आए. सभी बल्लेबाजों को रन बनाने के कड़ा संघर्ष करना पड़ा यहीं कारण था कि लखनऊ ने 10 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 68 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 115 रनों की जरूरत थी.

वहीं टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर ने स्टैंड में बैठे-बैठे अपनी प्लानिंग से पूरा मैच पलट दिया.उन्होंने प्रेरक मंकड (Prerak Mankad) को नंबर-3 पर भेजने का फैसला लिया. जोकि टीम के हित में रहा. मंकड ने आक्रामक बल्लेबाजी करते पूरा मैच पलट दिया. उन्होंने 35 गेंदों में 50 रन ठोक डाले.

वहीं दूसरे छोर मार्कस स्टॉयनिस ने 25 गेंदों में 40 रन बनाए. वहीं बचा कुछ काम निकोलस पूरन ने पूरा कर दिया. उन्होंने आते ही अभिषेक शर्मा के ओवर में लगातार 2 छक्के जड़कर मैच का रूख बदल दिया. उन्होंने 13 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए.

कुछ ऐसी रही हैदराबाद की पारी

हैदराबाद ने लखनऊ को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया. टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 182 रन बनाए.  हैदराबाद के लिए क्लासेन ने 47 रन बनाए.  हेनरिक क्लासेन 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. क्लासेन को आवेश खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

क्लासेन इस मैच में सर्वाधिक पारी खेलने वाले बल्ले रहे. जबकि सलामी बल्लेबाज के रूप में पारी की शुरूआत करने आए अनमोलप्रीत ने 36 रनों की पारी खेली. जबकि अंत में फिनिशर की भूमिका निभाते हुएअब्दुल समद ने नाबाद 37 रन बनाए.

वहीं अगर गेंदबाजी की बाक की जाए तो लखनऊ के लिए अमित मिश्रा काफी महंगे साबित हुए उन्होंने 40 रन दिए और 1 विकेट उनके खाते में जुड़ा. जबकि क्रुणाल पांड्या ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.

यह भी पढ़े: VIDEO: पीयूष चावला की गुगली के सामने बेबस हुए विजय शंकर, छक्का मरने के चक्कर में गवा हुए OUT

SRH vs LSG 2023 Prerak Mankad