LSG के मैच विनर खिलाड़ी को दर्शकों ने सरेआम पीटा, तो फूटा कोच का गुस्सा, मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

Published - 14 May 2023, 06:23 AM

LSG के मैच विनर खिलाड़ी को दर्शकों ने सरेआम पीटा, तो फूटा कोच का गुस्सा, मुकाबले के बाद सोशल मीडिया...

LSG: शनिवार को आईपीएल 2023 का मैच नंबर 58 सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जांयट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला गया. मैच राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया. मैच में टॉस जीतकर मेज़बान टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्टेडियम में एक वाक्या पेश हुआ जो शायद क्रिकेट फैंस को झकझोर कर देगा. इस घटना के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के फील्डिंग कोच जोंटी रोंड्स (Jonty Rhodes) ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की और स्टेडियम में मौजद दर्शकों के लिए बड़ी बात बोल गए.

LSG को रोकना पड़ा था मैच

दरअसल जब हैदराबाद बल्लेबाज़ी कर रही थी तभी हैदराबाद की ओर से अब्दुल समद और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर जमे हुए थे. गेंद तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान के पास थी. उन्होंने सीमर की तरह दिखने वाली एक गेंद फेकी. जिसे अंपायर ने नो बॉल नहीं दिया. इस गेंद के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक भड़क उठे. उन्होंने अंपायर के फैसले का विरोध किया. क्रिकबज़ की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि दर्शकों की ओर से नट और बोल्ट फेंका गया था. मामला इतना बढ़ गया कि मैच को कुछ क्षणों के लिए रोकना पड़ गया. वहीं अब LSG के कोच जोंटी रोड्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

जोंटी रोड्स ने किया खुलासा

गौरतलब है कि मैच को कुछ देर से रोकने के बाद स्टेडियम में हंगामा मच गया था. जिसके बाद जोंटी रोड्स ने अपने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए लिखा.

"डगआउट में नहीं बल्की खिलाड़ियों पर, प्रेरणा मांकड लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे तभी उनके सिर पर गेंद जा लगी".

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हैदराबाद के दर्शकों से लोग काफी नाराज़ भी नज़र आ रहे हैं.

क्लासेन ने भी दुख ज़ाहिर किया.

क्रीज पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं हेनरिक क्लासेन ने भी मैच के बाद दर्शकों की इन हरकतों पर दुख जाहिर किया. हालांकि उन्होंने अंपायर के फैसले पर भी नराज़गी ज़ाहिर की उन्होंने मैच के बाद कहा,

"ईमानदारी से कहूं तो भीड़ से निराश हूं. यह वह जगह नहीं जो आप चाहते है. इसने गति को भी तोड़ा. मैच में महान अंपायरिंग भी नहीं हुई".

गौरतलब है कि इस मैच में लखनऊ (LSG) ने हैदराबद को रौंद दिया और 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: “आसानी से जीत जाते लेकिन…”, पंजाब के खिलाफ हारा हुआ मैच जीतकर भड़के डेविड वॉर्नर, इन 2 खिलाड़ियों को ठहराया मुजरिम

Tagged:

IPL 2023 LSG vs SRH JONTY RHODES Prerak Mankad
Alsaba Zaya

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play