पंजाब के खिलाफ हारा हुआ मैच जीतकर भड़के David Warner, इन 2 खिलाड़ियों को ठहराया मुजरिम

David Warner: इंडियन प्रीमियर लीग का 59वां मुकाबला दिल्ली कैपटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के बीच फिरोशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की पारी एक अच्छी शुरुआत के 20 ओवर खेलने के बावजूद सिर्फ 136 रन ही बना सकी और पंजाब ने यह मैच 31 रन से जीत लिया. इस मैच मिली हार के बाद कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) अपनी टीम के खिवाड़ियों को खराब प्रदर्शन पर फटकार लगाई.

पंजाब से मिली हार पर David Warner का फूटा गुस्सा

No description available.

इस मुकाबले (DC vs PBKS) में दिल्ली कैपिटल्स को अच्छी शुरूआत मिली थी. क्योंकि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और फिलिप सॉल्ट ने पॉवर प्ले धुआंधार बल्लेबाजी की. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई.

वॉर्नर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 54 रन बनाए लेकिन उनके आउट होने के बाद विकेट का पतझड़ लग गया. दिल्ली ने 22 रन के अंतराल में 5 मुख्य विकेट गंवा दिए. जिस पर कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने अपना चिंता जाहिर करते हुए कहा,

”हमारी कोशिश थी कि हम उन्हें कम स्कोर पर रोक पाएं लेकिन प्रभसिमरन ने अच्छी बल्लेबाज़ी की. हमने कुछ मौक़े भी छोड़े से जिससे पंजाब अधिक रन बनाने में क़ामयाब हो गई.

मौके गंवाने से हमें कुछ नुकसान हुआ. पावरप्ले के बाद अंत में जब आप 30 पर 6 विकेट गंवा देतें हैं तो बहुत सारे गेम जीतने वाले नहीं होते. हम तेजी से 3-4 विकेट गंवाते रहे और आप इस स्तर पर ऐसा नहीं कर सकते.”

प्रभसिमरन सिह ने अपने नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड्स

दिल्ली के कैपिटल्स के खिलाफ शतक लगाने के बाद प्रभसिमरन सिह (Prabhsimran Singh) ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं, वह पंजाब किंग्स के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 22 साल 276 दिन में शतक जमाया है. वह आईपीएल में सातवें अनकैप्ड खिलाड़ी है,जिनके बल्ले से सेंचुरी निकली है.

यह भी पढ़े: IPL 2023: पंजाब की जीत ने बढ़ाई RCB-राजस्थान की टेंशन, तो दिल्ली का सफर हुआ खत्म, 59 मैचों के बाद देखिए पॉइंट्स टेबल का हाल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...