"रिंकू हर बार नहीं जिताएगा...", हैदराबाद से हार के बाद इन 2 खिलाड़ियों पर बरसे नीतीश राणा, रिंकू सिंह की तारीफ में पढ़े कसीदे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
हैदराबाद से हार के बाद इन 2 खिलाड़ियों पर बरसे नीतीश राणा, रिंकू सिंह की तारीफ में पढ़े कसीदे

Nitish Rana: आईपीएल का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच ईडन गार्डन में खेला गया. इस मैच में कप्तान नितिश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना.वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम  205 रन ही बना सकीं और कोलकाता को 23 रनों हार का सामना करना पड़ा. इस मैच मिली हार के बाद कप्तान नितिश राणा (Nitish Rana) ने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

हार के बाद Nitish Rana ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

No description available.

इस  मैच में 400 से ज्यादा रन देखने को मिले. दोनों टीमों के बल्लेबाजो अपनी बैटिंग का जौहर दिखाया, लेकिन गेंदबाजों को काफी मार का सामना करना पड़ा. 228 रन बनवाने के बाद कप्तान नितिश राणा (Nitish Rana) ने अपनी टीम गेंदबाजों  बेहतर गेंदबाजी करने की नसीहत दी. उन्होंने इस मैच में मिली हार के बाद कहा,

''हमारे प्लान के अनुसार गेंदबाजी नहीं हुई, और बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं. रिंकू ने जैसी बल्लेबाजी की और मैंने जैसी बल्लेबाजी की, उससे काफी खुश हू. हमारी कोशिश यही थी कि मैच को और भी नजदीक तक लेकर जाएं और फिर कुछ भी हो सकता है.

होम एडवांडटेज मिलता है. ईडन गार्डंस का विकेट ऐसा ही खेलता है और 200 रन बनते हैं यहां पर. हम और बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं. मुख्य गेंदबाज पर आज ज्यादा रन पड़े लेकिन जब दिन अपना ना हो तो ऐसा होता है.''

केकेआर के गेंदबाजों ने किया निराश

CSK need Bravo's replacement. KKR will target three players': Ex-India star | Cricket - Hindustan Times

इस मुकाबले में आंद्र रसेल को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने साधारण प्रदर्शन किया है. लॉकी फर्ग्यूसन सबसे महंगे बॉलर साबित हुए है. उन्होंने 18.50 की खराब इकोनॉमी से 2 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 37 रन लुटाए और कोई सफलता हाथ नहीं लगी. वहीं उमेश यादव 3 ओवर में 42 रन दिए. शार्दुल ठाकुर 5 गेंदों में 14 रन दिए. जिसकी चलते SRH की टीम में केकेआर के सामने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. जिसे बाद में चेज करना मुश्किल पड़ गया.

यह भी पढ़े: 4,6,4,4,4,6… नीतीश राणा ने निकाली उमरान मलिक की हेकड़ी, 1 ओवर में कूट डाले 28 रन, तूफ़ानी बैटिंग का VIDEO वायरल

nitish rana Rinku Singh KKR vs SRH IPL 2023 KKR vs SRH 2023