शतक जड़ते ही घमंड में आए हैरी ब्रूक, सरेआम भारतीय फैंस का किया जमकर अपमान, बोले- मैनें इनका मुंह बंद कर दिया

Published - 15 Apr 2023, 04:45 AM

शतक जड़ते ही घमंड में आए हैरी ब्रूक, सरेआम भारतीय फैंस का किया जमकर अपमान, बोले- मैनें इनका मुंह बंद...

इंग्लिश बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए धमाकेदार शतक बनाया. बीती रात खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 228 रन का विशला स्कोर खड़ा किया. हैरी ब्रूक ने शानदार पारी खेली और आईपीएल 2023 का पहला शतक भी जड़ दिया. 13.25 करोड़ रुपये में हैदराबाद ने ब्रूक को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था. हालांकि शुरुआत के कुछ मैच में ब्रूक पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. लेकिन शतक जड़ने के बाद हैरी ब्रूक की जमकर वाहवाही हो रही है. लेकिन इस घमंड में उन्होंने भारतीय सरजमीं पर ही इंडियन फैंस का अपमान किया है. उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया है, जो फैंस को रास नहीं आएगा.

खुद पर दवाब बना रहा था-हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक (Harry Brook) की शतकीय पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया. जिसके बाद उनका गुस्सा भारतीय फैंस पर फूटा है. उन्होंने कहा

"मैं थोड़ा तनाव महसूस कर रहा था शुक्र है की हम रात का मैच जीत गए. टी20 फॉर्मेट में ओपन बैटिंग करना सबसे आसान होता है लेकिन मैं कही भी बल्लेबाज़ी करने में खुशी महसूस करता हूं. मुझे नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए काफी सफलता भी मिली है. मुझे काफी मज़ा आया. मैं खुद पर दबाव महसूस कर रहा था".

भारतीय फैंस पर फूटा गुस्सा

इस दौरान उन्होंने बात करते हुए कहा कि,

"जब आप सोशल मीडिया पर जाते हैं तो लोग आपको बकवास बताते हैं. लेकिन इस पारी के बाद बहुत सारे भारतीय फैंस हैं जो कहेंगे की अच्छा किया. लेकिन कुछ दिन पहले वह मुझे बुरा भला कह रहे थे. मैं काफी खुश हूं की मैं इस पारी की वजह से उनका मुंह बंद कर सका".

गौरतलब है कि हैरी ब्रूक ने शतकीय पारी खेलकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 55 गेंद में शतक पूरा किया था.

काम नहीं आई नीतीश राणा की पारी

228 रन का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत काफी खराब रही. सलामी बल्लेबाज़ रहमानउल्लाह गुरबाज़ शून्य के स्कोर में पवेलियन लौट गए वहीं एन जगदीशन ने केवल 36 रन की पारी खेली. कोलकाता की ओर से नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 75 रन की पारी खेली इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 5 चोके जड़े. लेकिन इस शानदार पारी के बाद भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और टी नटराजन का शिकार हो गए और अंत में मैच को हैदराबाद ने 23 रन से जीता.

यह भी पढ़ें: हैरी ब्रूक के शतक ने ऑरेंज कैप की दौड़ में मचाई खलबली, तो पर्पल कैप के लिए राशिद-चहल में जंग, देखिए टॉप-5 की लिस्ट

Tagged:

IPL 2023 Harry Brook SRH vs KKR 2023 SRH vs KKR