IPL 2023 Orange-purple cap: हैरी ब्रूक के शतक ने ऑरेंज कैप की दौड़ में मचाई खलबली, तो पर्पल कैप के लिए राशिद-चहल में जंग

IPL 2023 Orange-purple cap : आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कमाल की मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबला में कुल मिलाकर 432 रन देखने को मिले। हालांकि, इस मैच में लड़ते हुए केकेआर की टीम को 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार में सबसे बड़ा योगदान हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक का रहा। उन्होंने अपने ताबड़तोड़ शतक की बदौलत ही टीम के स्कोर को 228 तक पहुंचाया। आईए जानते है इस लेख के जरिए।

Orange-purple cap: हैरी ब्रूक की पारी ने मचाई तबाही

ैाुा

हैरी ब्रूक ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़कर विपक्षी खेमों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। उनकी एक बेहतरीन पारी ने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले सबसे पहले नंबर पर खाबिज हुए बैठे शिखर धवन को कड़ी चुनौती दे दी है। उन्होंने अभी तक 4 मुकाबले खेले है। जिसमें कुल 127 रन उनके नाम है।

यदि वे इसी प्रकार से बल्लेबाजी करते रहे तो जल्द ही ओरेज कैप (Orange-purple cap) पर कब्जा जमा लेंगे। वही पहले स्थान पर 233 रनों के साथ शिखर धवन पहले नंबर पर है। इसके अलावा 209 रनों के साथ डेविड वॉर्नर, तीसरे राजस्थान के जोस बटलर 204 रन के साथ ओरेज कैप की रेस में आगे बने हुए है।

Orange-purple cap: चहल ने जमाया पर्पल कैप पर कब्जा

ै्

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल पिछले साल की तरह इस साल भी सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में पहले पायदान पर बने हुए है। उन्होंने अभी तक 4 ही मुकाबले खेले है। इस दौरान उन्होंने कुल 10 विकेट अपने नाम किए है। इसके अलावा गुजरात जायंट्स के किश्माई राशिद खान इस रेस में इतने ही मुकाबलो में 9 विकेट चटका कर पहले पायदान पर बने हुए। वहीं तीसरे पायदान पर लखनऊ के मार्क वुड 3 मैच में 9 विकेट, चौथे और पंचवे पर 7-7 विकेट लेकर अल्जारी जोसेफ और अर्शदीप सिंह बने हुए है।