/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/06/nnRyatSZrvAxDMyxIxNz.jpg)
SRH vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 19वां मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। इस मैच में गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) ने पहले तूफानी गेंदबाजी और फिर धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। यह गुजरात टाइटंस की लगातार तीसरी जीत है, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs GT) को पैट कमिंस की कप्तानी में लगातार चौथा मुकाबला गंवाना पड़ा है। जीतने के बाद गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, हैदराबाद नंबर 10 पर बरकरार है।
हैदराबाद ने बनाए 152 रन/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/06/T5RVgiKhme9aMqbX19lr.jpg)
गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत खराब रही। मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में खतरनाक ट्रेविस हेड को चलता कर दिया था। इसके बाद अभिषेक शर्मा भी बिना कमाल दिखाई सिराज का शिकार बन गए। वहीं, पहले मैच के शतकवीर ईशान किशन भी 17के निजी स्कोर पर चलते बने और यहां से SRH (SRH vs GT) के विकटों का पतन शुरू हो गया। हैदराबाद ने 105 के स्कोर पर आधी टीम गंवा दी थी, लेकिन अंत में कप्तान पैट कमिंस ने आकर कुछ आकर्षक शॉट्स खेले और 9 गेंदों पर तेज तर्रार 22 रन बनाकर टीम को 150 का आंकड़ा पार करवाने में अहम भूमिका निभाई। नितीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंदों पर 31 रन बनाए, जिसके चलते हैदराबाद सिर्फ 152 के स्कोर तक ही पहुंच सकी।
आसानी से हासिल किया 153 का लक्ष्य
सनराइजर्स के द्वारा दिए गए 153 रनों के लक्ष्य को गुजरात टाइटंस ने वाशिंगटन सुंदर और कप्तान शुभमन गिल की धमाकेदार पारियों को दम पर आसानी से हासिल कर लिया। अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs GT) के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर ने 29 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली, तो वहीं कप्तान गिल ने भी धैर्य का परिचय देते हुए 43 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए। वहीं, शेरफेन रदरफोर्ड 16 गेंदों पर 35 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि, शुरुआत में गुजरात के दो विकेट काफी जल्दी गिर गए थे।
पहले मोहम्मद शमी ने इन फॉर्म बल्लेबाज साई सुदर्शन को 5 के निजी स्कोर पर चलता किया और इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने जोस बटलर को शून्य के स्कोर पर विकेट के पीछे हेनरिक क्लासेन के दस्तानों में कैच आउट करवाया। हैदराबाद ने 16 के स्कोर पर गुजरात के दो विकेट आउट कर दिए थे, लेकिन इसके बाद उनके गेंदबाज कमाल दिखाने में फेल रहे।
मोहम्मद सिराज ने ढाया कहर
जिस सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs GT) की टीम ने मोहम्मद सिराज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, उसी टीम के खिलाफ तेज तर्रार गेंदबाजी कर पूरे बल्लेबाजी खेमे को नेस्तनाबूद कर दिया। इस मैच में सिराज ने चार ओवर गेंदबाजी की और उन्होंने सिर्फ 17 रन देकर चार बड़े बल्लेबाजों के विकेट हासिल किए। सिराज ने ट्रेविस हेड (8), अभिषेक शर्मा (18), अनिकेत वर्मा (18) और सिमरनजीत सिंह (0) को अपना शिकार बनाया था।
वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने दो और साई किशोर ने दो विकेट हासिल किए थे। गुजरात (SRH vs GT) के गेंदबाजों द्वारा इस बेहतरीन प्रदर्शन के सामने सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 152 रन ही बना सकी, जिसने इसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 का विशालकाय स्कोर पहली पारी में बनाया था।
शमी ने झटके सर्वाधिक विकेट
आईपीएल 2015 के 19वें मुकाबले में 152 रनों का बचाव करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को शुरुआत में दो विकेट काफी जल्दी मिल गए थे। हैदराबाद के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 के निजी स्कोर पर इन फॉर्म बल्लेबाज साई सुदर्शन को चलता कर दिया था। इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने शानदार गेंद फेंककर जोस बटलर को शून्य के स्कोर पर चलता कर दिया और एक समय गुजरात का स्कोर 16 रन पर दो विकेट हो गया था। मगर इसके बाद हैदराबाद के गेंदबाज गुजरात के विकेट चटकाने में असफल रहे।
हालांकि, इस मैच में मोहम्मद शमी ने चार ओवर 28 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए थे। कप्तान कमिंस ने एक बार फिर मैच में बड़ी गलती की और स्पिन की मददगार पिच पर 4 पेसर को खिला दिया। जबकि एडम जम्पा और राहुल चाहर जैसे अनुभवी स्पिनर डग आउट में बैठे रहे।
ये भी पढ़ें- "जब से नियम बदला...", मोहम्मद सिराज ने बताया IPL 2025 में शानदार गेंदबाजी का राज, इस नियम को कहा धन्यवाद
ये भी पढ़ें- SRH vs GT: "300 के चक्कर में 200 बनाना भूल गए" गुजरात के खिलाफ SRH ने बनाए 152 रन, तो जमकर उड़ी खिल्ली