VIDEO: हार्दिक पांड्या की टीम के इस खिलाड़ी को 3 बार मिला जीवनदान, फिर भी नहीं उठा पाए कोई फायदा

author-image
Mohit Kumar
New Update
SRH vs GT Abhinav Manohar Catch Drop

SRH vs GT: आईपीएल 2022 का रोमांच अपने पूरे चरम पर पहुंच चुका है, जिसके चलते दिलचस्प मुकाबलों के साथ ही खिलाड़ियों पर दबाव भी देखा जा रहा है। लीग के 21वें मुकाबले में आज यानी 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच कांटे की टक्कर जारी है।

हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गुजरात को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। जिसके तहत टाइटंस ने 162 रन बनाए हैं, इसमें हार्दिक पाण्ड्या और अभिनव मनोहर का अहम योगदान था। लेकिन इस दौरान हैदराबाद के खिलाड़ियों ने 3 बार अभिनव का कैच छोड़ा था।

SRH vs GT मैच में 3 बार छूटा अभिनव मनोहर का कैच

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से SRH vs GT मैच में एक ऐसी गलती देखी गई है जो अब तक आईपीएल 2022 में नहीं हुई है। हैदराबाद के खिलाड़ियों ने गुजरात के बल्लेबाज अभिनव मनोहर का 2 ओवर के भीतर 3 बार कैच छोड़ दिया। सबसे पहले टी नटराजन के द्वारा डाले गए 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर अभिनव मनोहर (Abhinav manohar) ने हवा में शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन एडम मार्करम उनका कैच नहीं पकड़ पाए। फिर इस ओवर की चौथी गेंद पर भी अभिनव मनोहर का कैच छूट गया।

अभिनव मनोहर के कैच छूटने का सिलसिला इसके अगले ओवर में भी जारी रहा। इस ओवर में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद पर अभिनव ने लंबा छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन राहुल त्रिपाठी ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में कैच छटक दिया। हालंकी इन 3 जीवन दान के बाद भी मनोहर लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। क्योंकि ओवर की 5वीं गेंद पर उनका कैच राहुल त्रिपाठी ने पकड़ लिया।

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1513560970375069699?s=20&t=xWNecM3QX1F8UhewKaQ3Yw

हार्दिक पांड्या के साथ की 50 रनों की साझेदारी

SRH vs GT मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात टाईटंस की सलामी जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई थी। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पाण्ड्या एक छोर पर खड़े हुए विकेटों का पतन देख रहे थे। 13.3 ओवर तक 104 के स्कोर पर गुजरात के 4 विकेट गिर चुके थे। ऐसे में हार्दिक का साथ निभाने आए अभिनव मनोहर ने अपने कप्तान हार्दिक पाण्ड्या के साथ 50 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 162 के स्कोर पर पहुंचाया। मनोहर ने अपनी पारी में 21 गेंदों में 35 रन बनाए।

IPL 2022 IPL 2022 Latest Abhinav Manohar SRH vs GT 2022 SRH vs GT SRH vs GT IPL 2022 SRH vs GT Head to Head SRH vs GT latest SRH vs GT Latest Update SRH vs GT IPL 2022 news