सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2021 का 20वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें जीत दर्ज करने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ उतरना चाहेंगी। तो क्या प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं? आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि क्या इस मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं।
ओपनिंग जोड़ी में हो सकता है बदलाव?
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से डेविड वॉर्नर व जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ही ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर सकती है। ये आईपीएल की सबसे मजबूत ओपनिंग जोड़ियों में से एक है और दोनों ही खिलाड़ी फॉर्म में हैं।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी की बात करें, तो शिखर धवन और पृथ्वी शॉ दोनों ही अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। ऐसे में यकीनन ऋषभ पंत अपनी टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी इन दोनों खिलाड़ियों को ही सौपेंगे।
अब तक कैसा रहा है प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं। दिल्ली के बल्लेबाज व गेंदबाज सभी अच्छी लय में हैं और टीम 6 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। इस मैच में वैसे तो टीम मैनेजमेंट बदलाव को नहीं देखगी, लेकिन ललित यादव की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है, क्योंकि अब पटेल चयन के लिए उपलब्ध होंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ दूसरी जीत की तलाश में मैदान पर उतर सकती है, क्योंकि बैक टू बैक तीन मैचों में हारने के बाद टीम को पिछले मैच में जीत मिली थी।
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, आवेश खान, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, विजय शंकर, विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कॉल।