"इससे अच्छा तो पंत एक टांग पर खेल लेगा", 144 रन पर ढेर हुई दिल्ली कैपिटल्स, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH vs DC: "इससे अच्छा तो पंत एक टांग पर खेल लेगा", 144 रन पर ढेर हुई दिल्ली कैपिटल्स, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

SRH vs DC: सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 34वां मुकाबला खेला गया। हैदराबाद के गढ़ राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। जहां डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, जोकि गलत साबित हुआ। क्योंकि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम एसआरएच को 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन का टारगेट ही दे सकी। ऐसे में प्रदर्शन के बाद पूरी टीम को सोशल मीडिया को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। इस बीच अक्षर पटेल की वाहवही होती नजर आई।

SRH vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने खड़ा किया 144 रन का स्कोर

SRH vs DC

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई दिल्ली कैपिटल्स की टीम बुरी तरह से फ्लॉप हुई। कोई भी बल्लेबाज़ी 34 से ज्यादा रन नहीं बना सका। ऐसे प्रदर्शन के बाद टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन का टारगेट ही सेट कर सकी। छह खिलाड़ी केवल एक अंक का स्कोर बना सके। डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, सरफ़राज़ खान, मनीष पांडे और अक्षर पटेल वो खिलाड़ी थे जो दहाई अंक का आंकड़ा छू सके। वहीं, 34-34 रनों की पारी खेलने के बाद अक्षर और मनीष सर्वाधिक रन बनाने बल्लेबाज़ थे। डीसी के इस बल्लेबाज़ी को देख फैंस का गुस्सा फूटा और टीम को जमकर फटकार लगाई। हालांकि, इस बीच अक्षर और मनीष की जमकर वाहवाही हुई।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 22 चौके- 6 छक्के, राहुल-पांड्या ने ठोकी फिफ्टी, आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने 4 विकेट लेकर गुजरात को दिलाई रोमांचक जीत

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

SRH vs DC: दिल्ली का खराब प्रदर्शन देख फैंस का फूटा गुस्सा

https://twitter.com/sri_ashutosh08/status/1650518405362094080?s=20

https://twitter.com/KarthikRoyalK1/status/1650521523218960384?s=20

IPL 2023 david warner SRH vs DC 2023 SRH vs DC