Delhi Capitals Playing XI: आईपीएल 2023 का 34वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला हैदराबाद के गढ़ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबा दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर के लिए करो या मरो का मुकाबला होने वाला है। वॉर्नर एंड कम्पनी को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बाकी के बचे हुए सभी मुकाबले जीतना जरूरी है। हालांकि, उनके प्रतिद्विंदी हैदराबाद की टीम अपने पिछले 2 मुकाबले हार कर मैदान में उतरने वाली है।
लेकिन, इस टीम में एक से बढ़कर एक विस्फोटक खिलाडियों की भरमार है। ऐसे में दिल्ली की टीम इस धुरंदर टीम को हल्के में लेने की बिल्कुल भी भूल नहीं कर सकते है। वॉर्नर अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन (Delhi Capitlals Playing XI) के साथ मैदान उतर सकते है। तो चलिए जानते है दिल्ली की प्लेइंग इलेवन के बारे में इस लेख के जरिए।
पृथ्वी शॉ हो सकते हैं बाहर
इस टीम की ओपनिंग जोड़ी समस्या का विषय बनी हुई। टीम के विस्फोटक बल्लेबाजी पृथ्वी शॉ का बल्ला किसी भी मुकाबले में रन नहीं बना सका है। उनकी फॉर्म इन दिनों उनका साथ नहीं दे रहा है। वहीं वह अब तक 6 मुकाबले खेल चुके है। लेकिन, वह किसी भी मुकाबले में 20 रनों के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके है। वह इस टूर्नामेंट में दो बार शून्य स्कोर आउट हुए है। वहीं उनके स्थान पर कप्तान डेविड वॉर्नर युवा सलामी बल्लेबाज सरफराज खान को ओपनिंग की कमान सौप सकते है।
रिली रूसो की हो सकती है वापसी
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो टॉप ऑर्डर में आकर टीम को ठोस और तेज शुरूआत दिला सके। कप्तान वॉर्नर ने टीम में बड़े बदलाव करते हुए फिल सॉल्ट को रोवमैन पॉवेल की जगह टीम में शामिल किया गया था। लेकिन, सॉल्ट इस मौके को ठी ढंग से भुना नहीं सके। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। वह गेंदबाज अनुकूल रॉय के हाथ में एक आसान सा कैच देकर आउट हुए थे। उनके स्थान पर कप्तान रिली रूसो को टीम में शामिल कर सकते है। वह एक इस टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक है। जो अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से गेम का रूख ही बदल सकते है।
Delhi Capitlals Playing XI: इस गेंदबाजी आक्रामण के साथ उतरेंगे वॉर्नर
दिल्ली की टीम पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 4 विकेट से मुकाबला जीता था। इस टीम का इस जीत के साथ ही खाता खुला था। ऐसे में कप्तान और टीम मैनेजमेंट गेंदबाजी लाइन अप में बदलाव करने की कोई भूल नहीं कर सकती है। इस टीम के सभी गेंदबाजो ने कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसमें एनरिक नॉर्ख्या भी शामिल रहे थे। वहीं 736 दिन के बाद वापसी कर रहे आईपीएल में ईशांत सर्णा ने केकेआर के खिलाफ जबरदस्त खेल दिखाया था। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।
Delhi Capitlals Playing XI
डेविड वॉर्नर (कप्तान), सरफराज खान (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एरिक नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार