SRH vs CSK: जीत के साथ सीजन में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी चेन्नई, हैदराबाद हुई ऑफिशियली बाहर

author-image
Sonam Gupta
New Update
SRH vs CSK: प्लेऑफ में चेन्नई को पहुंचाने के बाद बोले धोनी, पिछले साल जो कहा था वो करके दिखाया...

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आईपीएल 2021 का 44वां मुकाबला खेला गया। मैच की शुरुआत एमएस धोनी के टॉस जीतकर फील्डिंग के फैसले के साथ हुई। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में चेन्नई ने 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया और 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही अब चेन्नई की टीम ने आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

CSK

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की। इस मैच में चेन्नई के गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया और हैदराबाद को 134 के स्कोर पर ही रोक दिया। हालांकि चेज करते हुए CSK को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन आखिर में टीम ने लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कर ली।

इस मैच में मिली जीत के साथ अब चेन्नई के पास 18 अंक हो गए हैं और टीम ने आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब टॉप-4 टीमों की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, RCB 14 अंकों के साथ तीसरे और 10 अंकों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे स्थान पर है।

हैदराबाद होगी खुद से निराश

SRH

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही SRH आधिकारिक तौर पर इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। टीम ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी।

अब यदि बॉटम-4 टीमों की बात करें, तो 10 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस 5वें, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स 8-8 अंकों के साथ क्रमश: छठवें व सातवें स्थान पर है।

यहां देखें पूरी अंक तालिका

TEAM     M    W   L  PT  NRR
CSK  11  9 2 18 +1.002
DC 11 8 3 16 +0.562
RCB 11  7
 4
 14
-0.200
KKR  11
 5  6
 10 +0.363
MI  11
 5  6  10
-0.453
PBKS  11
 4  7
 8 -0.288
RR 11  4 7  8 -0.468
SRH  11
 2
 9
 4
सनराइजर्स हैदराबाद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021